Get Mystery Box with random crypto!

TARGET UPSSSC EXAMS

टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS T
टेलीग्राम चैनल का लोगो upsssc — TARGET UPSSSC EXAMS
चैनल का पता: @upsssc
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 18.52K
चैनल से विवरण

PET 2023 and other competitive exams pls join --https://www.youtube.com/@goodwill_classes

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 29

2021-10-12 12:46:02 04 - 09 अक्टूबर 2021

•  फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो शीर्ष अमीर भारतियों में प्रथम स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी

•  राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने जिस राज्य सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिजर्व के तौर पर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है- छत्तीसगढ़

•  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करते हुए जितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है-7

•  फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.7 प्रतिशत

•  भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 अक्टूबर

•  आरबीआई ने वित्त  वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है-17.2 प्रतिशत

•  हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) जिसे प्रदान किया गया है- अब्दुलराजक गुरनाह

•  विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान जो बन गयीं हैं- अंशु मलिक

•  जिस राज्य में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है- महाराष्ट्र

•  केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ जितने मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है-7

•  जिस राज्य सरकार ने भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लॉन्च किया है- असम

•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए- मध्य प्रदेश

•  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 06 अक्टूबर 2021 को दुनिया की पहली जिस वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है- मलेरिया

•  विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 अक्टूबर

•  जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर यह कर दिया गया है- रामगंगा नेशनल पार्क

•  आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- हर्षल पटेल

•  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसने कार्यभार संभाला है- बीसी पटनायक

•  गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

•  जिस राज्य सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान हेतु लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है- असम

•  हाल ही में जिस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

•  हिंदी एवं गुजराती की 300 फिल्में और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले जिस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- अरविंद त्रिवेदी

•  टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा

•  अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने हाल ही में जिसको भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की- वेंडी वर्नर

•  दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश

•  अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जितने करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है-26,000 करोड़ रुपये

•  वह देश जिसके नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है- जापान

•  वह राज्य सरकार जिसने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- ओडिशा

•  केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को जिस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया- नमामि गंगे मिशन

•  विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

•  जिस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है- इथियोपिया

•  वह देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रूस

•  आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस पूर्व महाप्रबंधक को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है- रजनीश शर्मा

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है- सिक्किम

•  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- घनश्याम नायक (नट्टू काका)
6.5K views09:46
ओपन / कमेंट
2021-10-09 20:09:45
8.4K views17:09
ओपन / कमेंट
2021-10-09 13:41:09
9.6K views10:41
ओपन / कमेंट
2021-10-05 16:52:07 #UP_PET (Revised Answer Key)
2.3K views13:52
ओपन / कमेंट
2021-10-01 18:20:06 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
भारत के सभी राज्यों के स्थापना दिवस
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

1. अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी, 1987

2. असम 26 01 जनवरी 1950

3. आंध्र प्रदेश 01 नवंबर 1956

4. उड़ीसा 01 अप्रैल 1936

5. उत्तर प्रदेश 26 जनवरी 1950

6. उत्तराखंड 09 नवंबर 2000

7. कर्नाटक 01 नवंबर 1956

8. केरल 1 नवंबर 1956

9. गुजरात 1 मई 1960

10. गोवा 30 मई 1987

11. छत्तीसगढ़ 01 नवंबर 2000

12. जम्मू और कश्मीर व लद्दाख 26 जनवरी 1950 (अब (UN) केन्द्र शासित हैं)।

13. झारखंड 15 नवंबर 2000

14. तमिलनाडु 26 जनवरी 1950

15. तेलंगाना 02 जून 2014

16. त्रिपुरा 21 जनवरी 1972

17. नागालैंड 01 दिसंबर 1963

18. पंजाब 01 नवंबर 1966

19. पश्चिम बंगाल 01 नवंबर 1956

20. बिहार 01 अप्रैल 1912

21. मणिपुर 21 जनवरी 1972

22. मध्यप्रदेश 01 नवंबर 1956

23. महाराष्ट्र 1 मई 1960

24. मिजोरम 20 फ़रवरी 1987

25. मेघालय 21 जनवरी 1972

26. राजस्थान 01 नवंबर 1956

27. सिक्किम 16 मई 1975

28. हरियाणा 01 नवंबर 1966

29. हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971
4.9K views15:20
ओपन / कमेंट
2021-09-30 06:04:07 Previous Years Questions

प्रश्‍न 1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न 2– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?
उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?
उत्‍तर – कैल्सियम का

प्रश्‍न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न 5– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?
उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न 7 – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?
उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है?
उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है?
उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस

प्रश्‍न 10 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है?
उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)
2.2K views03:04
ओपन / कमेंट
2021-09-23 18:21:36
4.9K views15:21
ओपन / कमेंट
2021-09-23 17:38:38
Hey! Here's my gift to you. Use my referral code and get 5% off on any purchase on Testbook, the most trusted exam preparation app for all competitive exams. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.testbook.tbapp&referrer=testbook_id%3DDJYS4H OR code DJYS4H
4.8K views14:38
ओपन / कमेंट
2021-09-15 18:07:43
3.3K views15:07
ओपन / कमेंट
2021-09-11 11:59:53
UPSSSB
7.1K views08:59
ओपन / कमेंट