Get Mystery Box with random crypto!

08 January 2023 Current Affairs Q.1 सुप्रीम कोर्ट के फैसल | Upsc Gk quiz

08 January 2023 Current Affairs

Q.1 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, कौनसा मौलिक अधिकार, राज्य या उसकी इकाइयों के अलावा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी लागू किया जा सकता है ?
• अनुच्छेद 19 और 21

Q.2 किस राज्य ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाति सर्वेक्षण शुरू किया ?
• बिहार

Q.3 5 जनवरी 2023 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस शहर में अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया ?
• राउरकेला

Q.4 किसने भारतीय सेना के लिए लो-स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल लॉन्च किया है ?
• भारत पेट्रोलियम

Q.5 भारत में कितनीं वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) प्रयोगशालाओं को उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार के वैश्विक केंद्रों में बदल दिया जाएगा ?
• 37

Q.6 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके सम्मान में मूर्ति प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं ?
• बेलिंडा क्लार्क

Q.7 बंधन बैंक ने 5 जनवरी 2023 को बैंक के ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली के साथ ‘जहाँ बंधन, वहाँ ट्रस्ट’ अभियान शुरू किया। बंधन बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
• कोलकाता

Q.8 किस देश ने अमेरिकी फुलब्रूड रोग से सुरक्षा के लिए मधुमक्खियों के पहले टीके को मंजूरी दी है ?
• अमेरीका

Q.9 ‘अंबेडकर: ए लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
• शशि थरूर

Q.10 हाल ही में ‘इंटेलिजेंट ट्रे रिट्रीवल सिस्टम’ खबरों में रहा है, यह निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
• स्क्रीनिंग तकनीक

𝐉𝐨𝐢𝐧   𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗤𝗨𝗜𝗭 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣