Get Mystery Box with random crypto!

UPSC_PRELIMS_Civil_Services

टेलीग्राम चैनल का लोगो upsc_prelims_civil_services — UPSC_PRELIMS_Civil_Services U
टेलीग्राम चैनल का लोगो upsc_prelims_civil_services — UPSC_PRELIMS_Civil_Services
चैनल का पता: @upsc_prelims_civil_services
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2
चैनल से विवरण

UPSC PRELIMS Quiz
UPSC All Subjects Quiz
𝐂𝐎𝐍𝐓𝐀𝐂𝐓 𝐀𝐃𝐌𝐈𝐍 @PREM_SHAH

Ratings & Reviews

3.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 23

2021-07-25 03:49:28 GK Tricks

मुगल सम्राट

BHAJI SABJI FOR MAASAAB

➭ B - बाबर
➭ H - हुमायूँ
➭ A - अकबर
➭ Ji - जहाँगीर
➭ S - शाहजहाँ
➭ A - औरंगजेब
➭ B - बहादुरशाह
➭ Ji - जहांदार शाह
➭ For - फर्रूखसियर
➭ M - मुहम्मद शाह
➭ A - अहमद शाह
➭ A - आलमगीर द्वितीय
➭ S - शाह आलम द्वितीय
➭ A - अकबर द्वितीय
➭ B - बहादुर शाह जफर
5.4K views00:49
ओपन / कमेंट
2021-07-25 03:48:17 सुपर 100 बेसिक वन लाइनर (GK) सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आगामी परीक्षा उपयोगी : 08 #Super100

कृषि से जुड़े प्रश्नोत्तर (Agriculture GK Important Question & Answer)

प्रश्‍न 76. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को आलू वर्ष के रूप में मनाया ?
उत्तर – वर्ष 2008 को

प्रश्‍न 77. देश का ‘प्रथम’ राज्य कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है ?
उत्तर – पं. गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर।

प्रश्‍न 78. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापना कब की गयी थी ?
उत्तर – 2 अक्टूबर 1958 को

प्रश्‍न 79. देश का ‘प्रथम’ कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – पुदुचेरी (पांडिचेरी)

प्रश्‍न 80. गाजर किस विटामिन का अच्छा स्त्रोत है ?
उत्तर – विटामिन ‘A’ का

प्रश्‍न 81. आम की ‘रूमानी’ प्रजाति कौन-सी है ?
उत्तर – ऑफ सीजन वैराइटी

प्रश्‍न 82. ‘सोडियम बेन्जोएट’ किसके फल उत्पाद संरक्षण हेतु प्रयुक्त होता है ?
उत्तर – अमरूद जैली (Guava Jelly)

प्रश्‍न 83. आलू (Potato) की कौन-सी प्रजाति ‘चिप्स’ (Chips) के लिए उपयुक्त है ?
उत्तर – चिप्सोना-1, 2 व 3

प्रश्‍न 84. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 1905 में

प्रश्‍न 85. भारत में ‘हरित क्रान्ति’ का आगमन किस योजना के अंतर्गत हुआ ?
उत्तर – तृतीय पंचवर्षीय योजना
5.4K views00:48
ओपन / कमेंट
2021-07-25 03:45:55 24 July 2021 Current Affairs in Hindi

1. आदर्श स्मारक योजना के तहत किस राज्य में तीन स्मारक आदर्श स्मारक के रुप में चिन्हित किये गये है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

2. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद एरियल हेनरी को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. हैती

3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है की उसका नया अंतरिक्ष यान NEA Scout सभी आवश्यक परीक्षणों से सफलतापूर्वक पूरा चुका है ?
Ans. नासा

4. किसने "मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाडडेड मिसाइल" का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. डीआरडीओ

5. 23 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस

6. सरकार द्वारा किस शहर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना करने की घोषणा की है ?
Ans. नोएडा

7. किसने कहा कि सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अब तक 124 देशों में फैल गया है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

৪. डीआरडीओ ने किस राज्य के तट से अपने देश में विकसित आकाश मिसाइल "आकाश-एनजी" का परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा

9. वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने किसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया है ?
Ans. लिवरपूल मैरीटाइम मर्केटाइल सिटी

10. ओलंपिक गेम्स 2032 का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है ?
Ans. ब्रिस्बेन

■ Share जरूर करें ....
6.1K views00:45
ओपन / कमेंट
2021-07-24 19:47:22 वायुमंडल में सबसे भारी गैस कौन सी है?

(A). नाइट्रोजन

(B). ऑक्सीजन

(C). कार्बन डाई ऑक्साइड

(D). हीलियम

अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिए
6.1K views16:47
ओपन / कमेंट
2021-07-23 17:33:37 Q. किस देश ने जॉनसन & जॉनसन कोविड 19 टिके के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है ?

A) चीन
B) वियतनाम
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नही

अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में बताएं
7.5K views14:33
ओपन / कमेंट
2021-07-23 10:41:22 Q. 14 वनडे शतक बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज कौन बने है ?

A) क्रिस गेल
B) विराट कोहली
C) बाबर आजम
D) इनमे से कोई नही

अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में बताएं
7.8K views07:41
ओपन / कमेंट
2021-07-23 09:15:18 लल्लनटॉप बातें

1.मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना

2.ऑक्सीजन ऑन व्हील्स

3.पर्वतधारा योजना

4.वात्स्लय योजना

5.अंकुर योजना

6● प्राणवायु देवता पेंशन योजना

7.पंख योजना


उत्तर कमेंट बॉक्स में लिख देवें
7.9K views06:15
ओपन / कमेंट
2021-07-23 09:14:13 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-

[SSC,2011,2013 JPSC,2013]

[A] 5 जून को
[B] 5 जुलाई को
[C] 5 सितम्बर को
[D] 5 अक्टूबर को

अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में बताएं
7.0K views06:14
ओपन / कमेंट
2021-07-22 17:15:08 Q. भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव का आलेख बनाया था?

(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू

कमेंट करके बताए जवाब
7.3K views14:15
ओपन / कमेंट
2021-07-22 17:14:32 निम्नलिखित में से किस आंदोलन को ‘रक्तहीन क्रांति’ की संज्ञा दी गई?

A असहयोग आंदोलन

B भू-दान आंदोलन

C चिपको आंदोलन

D नर्मदा बचाओ आंदोलन

Answer guys Fast
7.1K views14:14
ओपन / कमेंट