Get Mystery Box with random crypto!

Current affairs™©

टेलीग्राम चैनल का लोगो upsc_bpsc_ssc_cgl_chsl_cgl_po — Current affairs™© C
टेलीग्राम चैनल का लोगो upsc_bpsc_ssc_cgl_chsl_cgl_po — Current affairs™©
चैनल का पता: @upsc_bpsc_ssc_cgl_chsl_cgl_po
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 232.50K
चैनल से विवरण

Contact ☎️ @STUDY_IQ_88BOT

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 9

2023-01-03 17:37:33 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

गांधी युग । आधुनिक भारत 【पार्ट 2】

● महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे -गोपाल कृष्ण गोखले

● सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां' के रचनाकार हैं -हकबाल

● 'दीबन्धु' के नाम से कौन विख्यात था? -सी. एफ. एण्डुज

● 'माई एक्सपेरिमेंट विथ टुथ' के रचनाकार हैं-महात्मा गाँधी

● दांडी यात्रा में गाँधीजी ने कितनी दूरी तय करके नमक का विरोध किया था? -240 किमी

● गाँधीजी ने किस कानून को 'काला कानून' कहा था? -रॉलेट एक्ट

● चंपारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन शामिल थे? -राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह

● स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी? -1923 में

● काँग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सूरत अधिवेशन में हुआ था। इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ? -मुंबई, 1918

● किससे लोकप्रिय नाम 'लाल कुर्ती' (कमीजों) के रूप में जान जाता है? -खुदाई खिदमतगारों को

● भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्य कारण क्या था? -काँग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी

● वर्ष 1919 में पंजाब में हए कर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त 'सर' की उपाधि किसने लौटी दी? -रवीन्द्र नाथ टैगोर

● स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गाँधी -काँग्रेस के सदस्य नहीं थे

● जलियावाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था? -लार्ड चेम्सफोर्ड

● जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई पुस्तक है -डिस्कवरी ऑफ इंडिया

● नेहरू रिपोर्ट को अन्तिम रूप से अगस्त, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की-डॉ. अंसारी

● 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की __ स्थापना की थी?-इलाहाबाद में

● ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा -अगस्त 1917 घोषणा

● चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है? -गोरखपुर

● किसने कहा, 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा? . -जवाहरलाल नेहरू

● 'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है? -जवाहरलाल नेहरू

● गाँधीजी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने? -एक बार * 'इन्कलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया? -भगत सिंह

● 'इण्डियन लिबरल फेडरेशन' की स्थापना किसने की थी? -एस. एन. बनर्जी

● दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था -इंडियन ओपिनियन

● सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 की पराकाष्ठा में गाँधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?-लार्ड इरविन

● वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे? -महात्मा गाँधी

● कहाँ 21 अक्टूबर, 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की _ घोषणा की गई थी? -सिंगापुर

● भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साइमन कमीशन की नियुक्ति किस उद्देश्य के लिए हुई थी? -1919 के सुधारों की प्रगति की समीक्षा

● भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था चर्चिल

● 1947 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की -राजेन्द्र प्रसाद

● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ -हरिपुरा

● 1927 की बटलर कमिटी का उद्देश्य था -भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धों को सुधारना

● 'करो या मरो' (Do or Die) का नारा किसने दिया -महात्मा गाँधी

● टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

● किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची. अधिवेशन (1931 ई.) की अध्यक्षता की? -वल्लभ भाई पटेल

● भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था । -सभी सदस्य अंग्रेज थे

● भारत में द्वैध शासन (Diarchy) प्रारम्भ किया गया।-मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्म1919 से

● किस आन्दोलन में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई?- बारदोली सत्याग्रह

● किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का ज़लाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था? -रवीन्द्रनाथ टैगोर

● भारत छोड़ो प्रस्ताव का आलेख बनाया था -महात्मा गाँधी ने

● भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है? -अहमदाबाद

● त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया? -राजेन्द्र प्रसाद

● किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस - को समाप्त कर दिया जाय -महात्मा गाँधी ने

● भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस को काँग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है? -जबलपुर
1.4K viewsedited  14:37
ओपन / कमेंट
2023-01-03 16:37:59
Anybody wants to take unacademy subscription for ssc/banking/upsc can message me for max discounts.

CONTACT : :
@karishma3085
152 views13:37
ओपन / कमेंट
2023-01-03 16:31:54 भारतीय एवं विश्व भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

स्थलमण्डल Part -5 | विश्व का भूगोल

पर्वत एवं मैदान
● स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है? -26%

● पर्वतों की उत्पत्ति से सम्बन्धित रेडियो सक्रियता सिद्धांत का प्रतिपादन .किसने किया है? -जॉली

● पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है? -कोबर

● विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी? -30

● नवीनतम पर्वतमाला है-यूराल

● हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है?-नवीन वलित पर्वत

● एण्डीज पर्वत उदाहरण है-वलित पर्वत का

● अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountain) का उदाहरण नहीं है -फ्यूजीयामा

● रॉकीज, एण्डीज, एटलस, आल्पस, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं -वलित पर्वत

● कौन विश्व के नवीन वलित पर्वत का उदाहरण प्रस्तुत करता है?-अरावली

● कौन एक वलित पर्वत है?-नीलगिरि

● हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?-टेथिस

● दक्षिणी आल्पस पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है?-ऑस्ट्रेलिया

● कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है -रॉकीज

● टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

● विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है-एण्डीज

● कौन-सा सबसे ऊँचा पर्वत है? -माउण्ट एवरेस्ट

● उत्तर अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी हैं-माउण्ट मैकिन्ले

● स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन-सा पर्वत सीमा बनाता है? -पिरेनीज

● यरोप में आल्प्स, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसके उदाहरण है? -वलित पर्वत

● माउण्ट एवरेस्ट किस देश में है?-नेपाल

● कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है?'-एण्डीज

● स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है? -33%

● जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं?-अन्तरापर्वतीय पठार

● विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार कौन-सा है? -तिब्बत का पठार

● पोटवार पठार किस देश में स्थित है? -पाकिस्तान में

● लोयस पठार स्थित है -चीन में

● तिब्बत का पठार कहाँ स्थित है? -हिमालय पर्वत तथा क्यनलन के मध्य

● लोयस का पठार है -पवनकृत

● किसे 'विश्व की छत' कहा जाता है?-पामीर
2.2K viewsedited  13:31
ओपन / कमेंट
2023-01-03 15:33:32
Boat Headset At Rs 19/-
Only

Join Group For Deals


𝗕𝘂𝘆 𝗡𝗼𝘄
2.6K views12:33
ओपन / कमेंट
2023-01-03 14:29:49 भारतीय राज व्यवस्था से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राज्य के नीति-निर्देशक तत्व । राज व्यवस्था


● भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये हैं। -आयरलैंड से

● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है? -अनुच्छेद 35-51

● भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है? -नीति निर्देशक तत्व

● भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था? -कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना

● टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।

● संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है -नीति निर्देशक तत्वों में

● नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं -वाद योग्य नहीं

● नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है?-कुछ का

● भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है-राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

● भारतीय संविधान के किस भाग में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है? -राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त

● भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया हैं? -कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए

● मूलभूत संविधान में कौन-से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है?-राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

● संविधान का कौन-सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है? -राज्य के नीति निर्देशक तत्व

● किसी नीति निर्देशक सिद्धान्त को प्रायः समाजवादी माना जाता है? -ग्राम पंचायतों की स्थापना

● निर्देशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धान्त कौन-सा है जिसे गाँधीवादी सिद्धान्त कहा जाता है? -स्वशासन के प्रभावी एकलों के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन

● नीति निर्देशक तत्व का महत्व किसके लिए है? -राज्य

● राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है -14 वर्ष
3.1K viewsedited  11:29
ओपन / कमेंट
2023-01-03 14:01:29 IAS PCS बनना चाहते हो?

जिंदगी से निराश हो?
Demotivated रहते हो?

यह चैनल or App join करके देखिए

https://t.me/joinchat/AAAAAFAVenWeu9WFIcTHWQ
208 views11:01
ओपन / कमेंट
2023-01-03 13:30:21
प्रिय अभ्यर्थी,

नववर्ष पर टीम दृष्टि आपके लिये लेकर आई है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट। 1 से 6 जनवरी, 2023 तक हमारे सभी ऑनलाइन और पेनड्राइव कोर्सेज़ तथा टेस्ट सीरीज़ पर है 50% की छूट।

उपलब्ध कोर्सेज़ के विषय में विस्तृत जानकारी आप दृष्टि लर्निंग ऐप या फिर दृष्टि आईएएस की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्स लिंक ➛ https://www.drishtilearningapp.com/

ऑफर का लाभ उठाने के लिये आपको किसी कूपन कोड की ज़रूरत नहीं है, आपको बस Drishti Learning App डाउनलोड करके अपना कोर्स चुनना है।

अधिक जानकारी पाने या फिर अपना डिस्काउंट सुनिश्चित करने के लिये इस लिंक पर उपलब्ध फॉर्म जरूर भरें ➛ https://drishti.link/CallbackForm-NewYearDiscount-Hindi

इसके बाद हमारी टीम खुद आपसे संपर्क करेगी और आपकी सभी क्वेरीज़ का ज़वाब भी देगी।

किसी भी अन्य जानकारी के लिये आप भी 8750187501 / 8010440440 पर कॉल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।
218 views10:30
ओपन / कमेंट
2023-01-03 09:01:18 Current Affairs related to Exams ✓
#One_Liner_Special

03 January 2022

01. How many small railway stations will be renovated with 'Amrit Bharat Station Scheme'? - 1000

02. The 'Zeliangrong United Front' has signed a peace agreement with the Center and which state government? - Manipur

03. In which state has the 'Dhanu Yatra' journey been started? - Odisha

04. Which has become the first state to do 'Lokayukta Bill 2022'? - Maharashtra

05. When is the 51st death anniversary of 'Vikram Sarabhai' celebrated? - 30 December

06. 'Hasmukh Adhia' has been appointed as advisor to the Chief Minister of which state? - Gujarat

07. Where has REC Limited organized 'Bijli Utsav'? - Assam

08. With whom has the Ministry of Tribal Affairs partnered for 'Future Engineering Programme'? - Amazon

09. Where will 'Kayaking Canoeing Academy' be established in the state of Uttarakhand? - Tehri

10. Which country's Elida Guevara has been honored with the first 'KR Gauri Amma National Award'? - Cuba

11. Which country's great footballer 'Pele' has passed away? - Brazil

12. Which country has renamed the annual award in honor of 'Shane Warne'? - Australia

13. In which country the country's 'first metro service' has been started? - Bangladesh

14. Which Indian player won the bronze medal in the women's section in the World Rapid Chess Championship? - Savita Shree

15. Which ministry built 8 eco parks to promote 'mine tourism'? - Ministry of Coal
3.5K views06:01
ओपन / कमेंट
2023-01-03 07:59:57
प्रिय अभ्यर्थी,

नववर्ष पर टीम दृष्टि आपके लिये लेकर आई है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट। 1 से 6 जनवरी, 2023 तक हमारे सभी ऑनलाइन और पेनड्राइव कोर्सेज़ तथा टेस्ट सीरीज़ पर है 50% की छूट।

उपलब्ध कोर्सेज़ के विषय में विस्तृत जानकारी आप दृष्टि लर्निंग ऐप या फिर दृष्टि आईएएस की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्स लिंक ➛ https://www.drishtilearningapp.com/

ऑफर का लाभ उठाने के लिये आपको किसी कूपन कोड की ज़रूरत नहीं है, आपको बस Drishti Learning App डाउनलोड करके अपना कोर्स चुनना है।

अधिक जानकारी पाने या फिर अपना डिस्काउंट सुनिश्चित करने के लिये इस लिंक पर उपलब्ध फॉर्म जरूर भरें ➛ https://drishti.link/CallbackForm-NewYearDiscount-Hindi

इसके बाद हमारी टीम खुद आपसे संपर्क करेगी और आपकी सभी क्वेरीज़ का ज़वाब भी देगी।

किसी भी अन्य जानकारी के लिये आप भी 8750187501 / 8010440440 पर कॉल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।
307 views04:59
ओपन / कमेंट
2023-01-02 18:30:08 दैनिक सामान्य ज्ञान #Gk_Class

Q. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ?
1526 ई.

Q. सुल्तान वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी
अलाउद्दीन खिलजी ने

Q. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक रोजगार विभाग, एक दान विभाग और एक परोपकारी चिकित्सालय की स्थापना की?
फिरोज तुगलक

Q. कौन – सा शासक एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के दौरान शरीर त्याग दिया था ?
चन्द्रगुप्त मौर्य

Q. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके बिच लड़ा गया था ?
गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

Q. मुगलों के दौरान कृषि की स्थिति के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
आइन-ए-अकबरी

Q. किसने बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतंत्र किया ?
मुर्शिद कुली खाँ

Q. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बनाया गया ?
1856 में

Q. बालाकोट किस नदी के किनारे स्थित है
विंदार नदी

Q. सोत्काकोह किस नदी के किनारे स्थित है
शादिकौर

Q. सर्वप्रथम किस योजना में भारतीयों के लिए अपने संविधान की बात कही गई थी?
अगस्त प्रस्ताव

Q. ‘इण्डिका’ पुस्तक मूलत: किसके द्वारा लिखी गई थी?
मेगस्थनीज़

Q. समुद्रगुप्त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?
इलाहाबाद स्तम्भ पर उत्कीर्ण लेख

Q. निम्न में से कौन ‘भारतीय क्रांति की माँ कहलाती हैं?
भीकाजी रुस्तम कामा

Q. गाँधी जी द्वारा असहयोग आन्दोलन कब वापस ले लिया गया?
12 फ़रवरी, 1922

Q. भारत के विभाजन की माउण्टबेटन योजना योजना कब घोषित की गई थी?
3 जून, 1947

Q. वेंगी के चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था?
विष्णुवर्धन

Q. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया
1764

Q. वंदिवश का युद्ध कब लड़ा गया
1760

Q. तराइन 1 का युद्ध कब लड़ा गया
1191

Q. आगरा का संस्थापक कौन था
सिकंदर लोदी

Q. इंदौर का संस्थापक कौन था
अहिल्या बाई

Q. अंग्रेजों ने कब ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाई थी ?
1858 ई. में बाद

Q. खानवा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
1527

Q. कितने वर्षों तक इंगलैण्ड में गृहयुद्ध चला था ?
सात वर्ष

Q. इब्न बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
मुहम्मद बिन तुगलक

Q. निम्नलिखित बहमनी शासकों में से बीजापुर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था?
मुहम्मद आदिल शाह
1.4K viewsedited  15:30
ओपन / कमेंट