Get Mystery Box with random crypto!

Current Affairs #Notes Date - 14 / Jan / 2023 ━━━━━✥ ✥━━━━━ | Current affairs™©

Current Affairs #Notes
Date - 14 / Jan / 2023

━━━━━✥ ✥━━━━━
Amul के MD R.S. Sodhi ने इस्तीफा दिया #national
2010 से अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे आरएस सोढ़ी ने हाल ही में अपने पद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के MD पद से इस्तीफा दिया है ।
अभी अस्थाई तौर पर जयेन मेहता को नया एमडी नियुक्त किया है ।
अमूल डेयरी उद्योग की दिक्कत सहकारी कंपनी है, जिसका टर्नओवर 2021-22 में 61000 करोड रूपए था ।

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही का निधन #death
कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध कवि रहमान राही का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
उन्हे 1961 में साहित्य अकादमी पुरस्कार (नवरोज-ए-सबा) 2007 में ज्ञानपीठ पुरस्कार (रियाह रुद जरीन मंज) और 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है ।

राष्ट्रीय युवा दिवस : 12 जनवरी #day
1984 से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती होती हैं और वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं इसलिए उनकी जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं ।
2023 राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम "विकसित युवा, विकसित भारत" है |
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था उनका मूल नाम नरेंद्र नाथ दत्त जाता था ।
4 जनवरी 1904 को स्वामी विवेकानंद का निधन हो गया था ।

सुखोई फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट होगी अवनी चतुर्वेदी #defence
जनवरी 2023 में भारत और जापान के बीच में जापान के हयाकुरी हवाई अड्डे में होने वाले वीर गार्जियन युद्धाभ्यास में पहली बार कोई महिला पायलट विदेश में फाइटर जेट उडाएगी ।
दरअसल जोधपुर से वायुसेना की जाने वाली टीम में अवनी चतुर्वेदी सुखोई विमान उड़ाएगी ।
भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थी ।

फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस ने लिया संन्यास #sports
हाल ही में अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 में हार के बाद फ्रांस के कप्तान 36 वर्षीय ह्यूगो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा की है ।
उन्होंने 2008 में उरूग्वे के खिलाफ डेब्यू किया था ।
ह्यूगो लोरिस ने अपनी कप्तानी में फ्रांस को लगातार दो बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाया और 2018 में विजेता रही जबकि 2022 में उप विजेता रही ।

उत्तराखंड में महिलाओं को 30% आरक्षण #state
उत्तराखंड के राज्यपाल ने महिलाओं के लिए 30% आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है ।
30 नवंबर 2022 को उत्तराखंड विधानसभा से यह विधेयक पारित हुआ था और अभी राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इसे मंजूरी दे दी है ।

जावेद अख्तर पर लिखी गई किताब "जादूनामा" लांच #book
अरविंद मंडलोई द्वारा जावेद अख्तर पर लिखी गई पुस्तक जादू नामा को लांच किया गया है ।
इसमें किसी व्यक्ति के बचपन की संघर्ष को दर्शाया गया है ।

श्रीलंका के सबरागमुवा विश्वविद्यालय में हिंदी के स्थापित की जाएगी #int
विश्व हिंदी दिवस पर भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के सबरागमुवा विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ स्थापित की जाएगी ।

━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━