Get Mystery Box with random crypto!

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | Current affairs™©

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भारत की सुरक्षा व्यवस्था


थल सेना
• भारतीय सेना को कितने भागों में बाँटा गया है? -3 (जल, थल, नभ)
• थल सेनाओं का मुख्यालय कहाँ है? -नई दिल्ली
थल सेना को कितने कमानों में बाँटा गया है -7
• थल सेना का प्रधान कौन होता है?-जनरल
• कमान का सर्वोच्च पदाधिकारी किस रेंक का होता है? -ले. जनरल
• भारतीय सेना की सबसे छोटी और सबसे बड़ी इकाई क्रमशः होती है -सेक्शन और कोर
• भारत के प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ जो बाद में फोल्ड मार्शल बने-जनरल के. एम. करिअप्पा

• भारतीय सेना के अन्तिम कमांडर इन चीफ कौन थे? -महाराज राजेन्द्र सिंह नौ सेना

नौ सेना
• नौ सेना का मुख्यालय कहाँ है? -नई दिल्ली में
• नौ सेना का प्रमुख कौन होता है? -एडमिरल
• नौ सेना को कितने कमानों में बाँटा गया है? तीन (पश्चिमी, पूर्वी व दक्षिणी)
• नौ सेना में कमान का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? -वाइस एडमिरल
• नौ सेना में कितने बेड़े हैं? -दो पश्चिमी व पूर्वी बेड़ा
• देश में निर्मित प्रथम पनडुब्बी कौन है?-शाल्की
• भारत ने अपनी प्रथम मानव रहित पनडुब्बी को समुद्र में कब उतारा?-10 अक्टूबर, 2010 में
• भारत का सबसे शक्तिशाली पोत है -आई. एन. एस. गंगा

• भारत का सबसे बड़ा नौ सैनिक अड्डा है -सी बर्ड कारवार (कर्नाटक)
• तट रक्षक सेना किसके अधीन होती है? -रक्षा मंत्रालय
• तट रक्षक सेना का मुख्यालय कहाँ है?-नई दिल्ली मे

वायु सेना
• वायु सेना का मुख्यालय कहाँ है?- नई दिल्ली
• वायु सेना का प्रमुख कौन होता है? -एयर चीफ मार्शल
• वायु सेना को कितने कमांडों में बाँटा गया है? - 7

• पहले वायु सेना का नाम क्या था?-रायल इंडियन एयर फोर्स

भारत के सैनिक प्रशिक्षण संस्थान

थल सेना
• नेशनल डिफेंस अकादमी कहाँ स्थित है? -खडगवासला
इंडियन मिलिट्री अकादमी कहाँ स्थित है? -देहरादून
• इन्फेंट्री स्कूल कहाँ है? -मऊ
• आर्टिलरी स्कूल कहाँ है?-दवलाली
• नेशनल डिफेंस कॉलेज कहाँ है? -नई दिल्ली

• डिफेंस सर्विस स्टॉफ कॉलेज कहाँ है?-विलिंगटन
• आर्ड सेण्टर कहाँ है? -अहमदनगर

नौ सेना
• इंडियन नेवल अकादमी कहाँ है? -कोच्चि
आई. एन. एस. 'चिल्का' कहाँ है? -भुवनेश्वर
• आई. एन. एस. 'तसिरकार्ल' स्थित है । -विशाखापत्तनम

• आई. एन. एस. 'शिवांगी' स्थित है । -लोनावाला.
• आई. एन. 'बेन्दुरथी' कहाँ है? -कोच्चि

​वायु सेना
• एयरफोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज कहाँ स्थित है? -कोयम्बटूर
पैराट्रपर ट्रेनिंग स्कूल कहाँ स्थित है?-आगरा
• एयरफोर्स अकादमी कहाँ स्थित है? -हैदराबाद
• एलीमेन्ट्री फ्लाइंग स्कूल कहाँ है? -विदर

• एयरफोर्स टेक्नीकल कॉलेज कहाँ है? -जलाहली (बंगलुरु)