Get Mystery Box with random crypto!

Current Affairs #Notes Date - 2 / Jan / 2023 प्रवीण कुमार श् | Current affairs™©

Current Affairs #Notes
Date - 2 / Jan / 2023


प्रवीण कुमार श्रीवास्तव बने अंतरिम CVC #appointment
मौजूदा सतर्कता आयुक्त सुरेश N. पटेल के रिटायर होने के बाद नए अंतरिम सतर्कता आयुक्त प्रवीन कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया ।
केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central vigilance commission) में 3 सदस्य होते हैं इनका कार्यकाल 4 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष होता है ।
CVC की स्थापना 1964 में हुई थी ।

अश्विनी वैष्णव ने स्टे सेफ ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया #national
केंद्रीय संचार प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 दिसंबर को नई दिल्ली में स्टे सेफ ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की ।
जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट पर लोगों में जागरूकता को बढ़ाना ।
इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने G-20 डिजिटल इन्नोवेशन अलायंस (DIA) भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य G-20 देशों द्वारा विकसित किए गए स्टार्टअप्स के माध्यम से को और प्रभावशाली बनाना ।

RTI जवाबदेही में तमिलनाडु सबसे खराब राज्य #state
हाल ही में तक नागरिक संगठन ने आरटीआई अधिनियम 2021 22 के तहत जवाबदेही रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें तमिलनाडु राज्य का प्रदर्शन सबसे खराब रहा ।
तमिलनाडु राज्य की निपटान दर 14% है । महाराष्ट्र 23 % जबकि बिहार सबसे शीर्ष पर हैं 67% निपटान दर के साथ में ।

टाटा मोटर्स फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करेगी #national
टाटा मोटर्स 10 जनवरी से फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट (गुजरात) को 725.7 करोड़ में पूर्ण रूप से अधिग्रहण करेगी ।
इस प्लांट में टाटा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण करेगी ।

नितिन गडकरी ने गोवा में केबल ब्रिज जुआरी पुल का उद्घाटन किया #national
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरी और दक्षिणी गोवा को जुआरी नदी पर जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया ।
NH-66 पर 640 मीटर लंबाई यह पुल भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल पुल हैं ।
#Note भारत का सबसे लंबा केबल पुल गुजरात के भरूच में नर्मदा नदी पर है ।
गडकरी ने PWD Goa App भी लॉन्च किया ।

NDTV में अब अदानी का शेयर 56% हुआ #economy
NDTV के संस्थापक रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के 32.26% शेयर में से 27.26% को अदानी समूह की RRPR को बेच दिया है ।
रॉयल दंपत्ति ने प्रत्येक शेयर ₹342.65 में बेचा जिसकी कुल कीमत 602.30 करोड़ रुपए हुई ।
अब इस अधिग्रहण के बाद एनडीटीवी में अदानी का कुल शेयर प्रतिशत 56.45% हो चुका है |
कुछ समय पहले रवीश कुमार ने भी एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया था ।

#BHIM App के 6 वर्ष पूरे हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में NPCI द्वारा विकसित भीम ऐप लॉन्च किया था ।
BHIM का पूरा नाम है - Bharat interface for money.

बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के छठी बार प्रधानमंत्री बने #appointment #int
हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू फिर से छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री बन चुके हैं ।
120 सांसदों वाले मैसेज में 63 सांसदों ने नेताओं का समर्थन किया है ।
73 वर्षीय नेतन्याहू सबसे पहले 1996 में इजरायल के प्रधानमंत्री बने थे ।