Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से ज | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

विशाल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) महाकाय
(B) बड़ा
(C) बहुत
(D) विशालता

Answer : विशालता
Explanation : विशाल शब्द का भाववाचक संज्ञा विशालता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

लाल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) काकरेज़ी
(B) गुलाबी
(C) ऐयाशी
(D) लाली

Answer : लिखाई
Explanation : लिखना शब्द का भाववाचक संज्ञा लिखाई है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

लिखना का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) अंकित
(B) उत्कीर्ण
(C) चिह्नित
(D) लिखाई

Answer : लिखाई
Explanation : लिखना शब्द का भाववाचक संज्ञा लिखाई है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

वकील का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) समर्थक
(B) अभिवक्ता
(C) रक्षक
(D) वकालत

Answer : वकालत
Explanation : वकील शब्द का भाववाचक संज्ञा वकालत है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

विद्वान का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) पण्डित
(B) छात्रवृत्तिधारी
(C) विद्यार्थी
(D) विद्वता

Answer : विद्वता
Explanation : विद्वान शब्द का भाववाचक संज्ञा विद्वता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।