Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से ज | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

सरल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) आसान
(B) सादा
(C) सरलता
(D) स्पष्ट

Explanation : सरल शब्द का भाववाचक संज्ञा सरलता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

सुखी का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सुखद
(B) आनंदित
(C) सुख
(D) आनंदमय

Explanation : सरल शब्द का भाववाचक संज्ञा सरलता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

सेवक का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) नौकर
(B) सेवक
(C) सेवा
(D) चाकर

Explanation : सेवक शब्द का भाववाचक संज्ञा सेवा है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

स्त्री का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) पत्नी
(B) बीबी
(C) स्त्रीत्व
(D) जोरू

Explanation : स्त्री शब्द का भाववाचक संज्ञा स्त्रीत्व है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

स्वस्थ का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) निरोग
(B) चंगा
(C) स्वास्थ्य
(D) तंदुस्र्स्त

Explanation : स्वस्थ शब्द का भाववाचक संज्ञा स्वास्थ्य है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।