Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 183
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'सुहाग के नूपुर' के रचयिता हैं-

निराला
अमृतलाल नागर
मोहन राकेश
प्रेमचन्द

2. 'संस्कृति के चार अध्याय' किसकी रचना है?

रामधारी सिंह 'दिनकर'
भगवतीचरण वर्मा
माखनलाल चतुर्वेदी
सुभद्रा कुमारी चौहान
हिन्दी के सुविख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर, 1908 ई. में सिमरिया, ज़िला मुंगेर (बिहार) में एक सामान्य किसान रवि सिंह तथा उनकी पत्नी मन रूप देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। रामधारी सिंह दिनकर एक ओजस्वी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवि के रूप में जाने जाते थे। उनकी कविताओं में छायावादी युग का प्रभाव होने के कारण श्रृंगार के भी प्रमाण मिलते हैं।

3. 'अशोक के फूल' (निबंध संग्रह) के रचनाकार हैं-

कुबेरनाथ राय
गुलाब राय
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल

4. 'झरना' (काव्य संग्रह) के रचयिता हैं-

जयशंकर प्रसाद
सोहनलाल द्विवेदी
महादेवी वर्मा
सुभद्रा कुमारी चौहान

5. 'दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।' पंक्ति के रचनाकार हैं?

सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
जयशंकर प्रसाद
सुमित्रानंदन पंत
महादेवी वर्मा
सुमित्रानंदन पंत हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार स्तंभों में से एक हैं। सुमित्रानंदन पंत उस नये युग के प्रवर्तक के रूप में आधुनिक हिन्दी साहित्य में उदित हुए। सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 में कौसानी, उत्तराखण्ड, भारत में हुआ था। जन्म के छह घंटे बाद ही माँ को क्रूर मृत्यु ने छीन लिया। शिशु को उसकी दादी ने पाला पोसा। शिशु का नाम रखा गया गुसाई दत्त।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B A C A C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।