Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 170
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. साहित्य में प्रयुक्त होने वाली संस्कृत भाषा को क्या कहते हैं?

लौकिक संस्कृत
पाली
आर्य भाषा
देवभाषा

2. "जो सब कालों में हो।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

सार्वकालिक
त्रिकालिक
तांत्रिक
त्रिकालदर्शी

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच। चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।
उल्लाला
छप्पय
रोला
घनाक्षरी

4. ‘गोदान’ उपन्यास के रचनाकार का नाम है-

जयशंकर प्रसाद
प्रेमचन्द
जैनेन्द्र कुमार
अज्ञेय

5. ‘पैरों में पंख बाँध कर’ किस प्रकार की रचना है?

रेखाचित्र
कहानी
संस्मरण
यात्रा वृत्तांत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A A D B D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।