Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 156
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमी जनक सुतावरं' में कौन-सा अलंकार है?

उपमा
रूपक
उत्प्रेक्षा
यमक

2. 'दाँतों तले उँगली दबाना' इस मुहावरे का सही अर्थ होगा-

बहुत पछताना
चुप रह जाना
हैरान होना
दर्द महसूस करना

3. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन-सा है?

देखो शत्रु दौड़ रहा है
मैंने आम खाया
लड़ाई में जीत हुई
वह जीत गया

4. ‘महान’ का विलोम बताइए?

क्षुद्र
अनुचित
अल्प
नगण्य

5. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने निम्न में से किसे प्रेमाख्यान काव्य परम्परा का प्रथम कवि माना?

मंझन
जायसी
मुल्ला दाऊद
कुतुबन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C A A D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।