Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 152
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1.
अति मलीन वृषभानुकुमारी।
अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।
छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानो, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी॥

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

अनुप्रास
उत्प्रेक्षा
रूपक
उपमा

2. 'पापड़ बेलना' का सही अर्थ बताइए?

पापड़ बनाना
मुसीबत उठाना
खाना बनाना
पतली रोटी बनाना

3. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छंद कौन-सा है?

रोला
चौपाई
सोरठा
बरवै छन्द

4. ‘अनागत’ का विलोम शब्द क्या है?

वर्तमान
भूतकालिक
विगत
आगत

5. 'कुआनो नदी' के रचनाकार कौन थे?

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
रघुवीर सहाय
श्रीकान्त वर्मा
नरेश मेहता
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B C D A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।