Get Mystery Box with random crypto!

सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज 2500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  | Target Sarkari Exams ™

सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज 2500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  part # 228 By  @Targetsarkari_Exam

2271.वह कौन-सी गैस है, जो स्वंय जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है?
Ans. - हाइड्रोजन सल्फाइड

2272 " विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ", यह सर्वप्रथम किसने कहा?
Ans. - कणाद

2273.प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?
Ans.- सल्फर

2274.मूत्रालय के पास प्राय: नाक में चुभनेवाली गंध का कारण कौन-सी गैस है?
Ans. - अमोनिया

2275.पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग कैसा हो जाता है?
Ans. - हरा

2276.पदार्थ की चतुर्थ अवस्था क्या है?
Ans. - प्लाज्मा

2277.बारूद होता है ?
Ans..- मिश्रण

2278.मतदान में प्रयुक्त स्याही में क्या होता है, जो उसे बहुत दिनों तक बरकरार रखता है?
Ans. - सिल्वर नाइट्रेट

2279. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है?
Ans. - हीरा

2280.कौन सा पदार्थ खाने के वस्तुओं के परीक्षण में प्रयुक्त होता है?
Ans. - सोडियम बेंजोएट

संपूर्ण हिंदी साहित्य JOIN NOW