Get Mystery Box with random crypto!

सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज 2500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | Target Sarkari Exams ™

सभी Exams के लिए GK की सुपर सीरीज 2500 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर part #27 By @Targetsarkari_Exam

प्रश्‍न 261. अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
उत्तर – 1961

प्रश्‍न 262. भारत की मानक समय रेखा कौन-सी है ?
उत्तर – 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है

प्रश्‍न 263. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
उत्तर – बिनोवा भावे

प्रश्‍न 264. ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?
उत्तर – लियोनार्दो-द-विंची

प्रश्‍न 265. स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?
उत्तर – हरियाणा

प्रश्‍न 266. भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?
उत्तर – 25

प्रश्‍न 267. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष

प्रश्‍न 268. अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?
उत्तर – बहादुर शाह जफ़र द्वितीय

प्रश्‍न 269. तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा है ?
उत्तर – भूटान

प्रश्‍न 270. ‘गोदान’ किसकी रचना है ?
उत्तर – मुंशी प्रेमचन्द