Get Mystery Box with random crypto!

डोर लंबी हो इसका मतलब यह नहीं की पतंग बहुत ऊपर तक जाएगी, उड़ान | Motivational Videos Status

डोर लंबी हो
इसका मतलब यह नहीं की

पतंग बहुत ऊपर तक जाएगी,
उड़ाने का तरीका आना चाहिए।

दौलत ज्यादा का मतलब
सफल जीवन नहीं है,
जीने का सलीका आना चाहिए।

मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है,
"उनके अच्छे विचार" क्योंकि


धन और बल किसी को भी
गलत राह पर ले जा सकते है।

किन्तु अच्छे विचार सदैव ही
अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।

─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧  Funny_Joke's                  .