Get Mystery Box with random crypto!

STr Fact

टेलीग्राम चैनल का लोगो str_factyt — STr Fact S
टेलीग्राम चैनल का लोगो str_factyt — STr Fact
चैनल का पता: @str_factyt
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.04K
चैनल से विवरण

आप सभी का sTr fact youtube channel में स्वागत है यहां आपको रोज नये नये रोचक तथ्य की video मिलेगी।
Owner :- @str_fact
_________________________

Ratings & Reviews

1.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 5

2021-08-04 04:57:46 Most important Questions for all Exams

Q1 ब्रिटिश शासन द्वारा किन स्थानों के बीच प्रथम रेलवे लाइन शुरू की गई थी?
उत्तर – मुम्बई से ठाणे के बीच

Q2 युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है?
उत्तर – परमवीर चक्र

Q3 डी. सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है?
उत्तर – फुटबॉल से

Q4 प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर कहाँ स्थित है?
उत्तर – एलोरा

Q5 संघ शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी कौन सी राज्य है?
उत्तर – पोर्टब्लेयर

Q6 विख्यात पर्यटन-स्थल ‘गुलमर्ग’ भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर – कश्मीर

Q7माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति है?
उत्तर – तेनजिंग नोर्गे

Q8 पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था? उत्तर – बाबर और इम्ब्राहिम लोदी के बीच

Q9किस मुगल राजा ने धार्मिक संप्रदाय ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना की?
उत्तर – अकबर

Q10 Q20. हरियाणा हरिकेन के नाम से किस भारतीय खिलाडी का उपनाम है?
उत्तर.कपिल देव

Daily ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए join करें

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
5.5K views01:57
ओपन / कमेंट
2021-08-02 13:08:01 Important MCQ's..

1.नाम्द्रोलिंग मोनास्ट्री गोल्डन मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

2.जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) गोवा

3.राष्ट्रपति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 321
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 323
(D) अनुच्छेद 331

4.महाराजाधिराज की उपाधि धारण करने वाला गुप्त वंश का पहला शासक कौन था ?
(A) स्कंद गुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त प्रथम
(D) राम गुप्त

5.निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा

6.कर्क रेखा निम्नलिखित में से किसके सिवाय सभी राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) मिजोरम

7.किस वर्ष में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया गया था ?
(A) 1988
(B) 1942
(C) 1971
(D) 1991

8.निम्नलिखित में से कौन छठ पूजा के गीतों की प्रसिद्ध गायिका है ?
(A) विशाखा हरि
(B) इला अरुण
(C) अनीमा चौधरी
(D) शारदा सिन्हा

9.निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक प्रदेश है ?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) गुजरात

10.निम्नलिखित में से क्या सिंथेटिक हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है ?
(A) लंदन क्वींस क्लब
(B) विंबलडन
(C) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
(D) फ्रेंच ओपन━
Join now

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
4.3K views10:08
ओपन / कमेंट
2021-08-02 11:08:01 भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy GK Important Question & Answer)

प्रश्‍न 1. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर – अनुच्छेद 280 में

प्रश्‍न 2. योजना आयोग (अब नीति आयोग) का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर – भारत का प्रधानमंत्री

प्रश्‍न 3. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?
उत्तर – देवास (मध्यप्रदेश) में

प्रश्‍न 4. स्टील ऑथोरिटी की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर – 1973 में

प्रश्‍न 5. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी ?
उत्तर – छठवीं पंचवर्षीय योजना में

प्रश्‍न 6. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) किस रूप में होती है ?
उत्तर – बुक-कीपिंग एन्ट्री के रूप में

प्रश्‍न 7. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्वामित्व किसके हाथ में है ?
उत्तर – भारत सरकार के हाथ में

प्रश्‍न 8. अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्द्र (ICSID) का सम्बन्ध किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन से है ?
उत्तर – विश्व बैंक (WB) से

प्रश्‍न 9. नौवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था ?
उत्तर – न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास

प्रश्‍न 10. ‘स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना’ पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है ?
उत्तर – 75:25 के आधार पर

Current affairs Quiz खेलें और Daily इनाम जीतें join करें


Join now

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
3.3K views08:08
ओपन / कमेंट
2021-08-02 09:07:01 प्राकृतिक रूप से बनाए गए बांधों को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर. लेवीज या तटबंध

प्रश्न:- तवा नदी किसकी सहायक नदी है?
उत्तर. गोदावरी

प्रश्न:- मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?
उत्तर. सिनकोना

प्रश्न:- भारतीय मानक समय किस स्थान के स्थानीय समय को दर्शाता है?
उत्तर. प्रयागराज (इलाहाबाद)

प्रश्न:- कौन-सा एक कृत्रिम पोताश्रय (port) है?
उत्तर. चेन्नई

प्रश्न:- दक्षिण भारत की सर्वोच्च शिखर चोटी कौन सी है ?
उत्तर. अनाईमुडी 2695 मीटर

प्रश्न:- सबसे अधिक सीधी बहने वाली नदी कौन सी है ?
उत्तर. नर्मदा नदी

प्रश्न:- भारत में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र को अरुणाचल प्रदेश में किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. दिहांग के नाम से

प्रश्न:- माउंट एवरेस्ट को नेपाल में क्या कहा जाता है ?
उत्तर. सागरमाथा

प्रश्न:- लक्ष्य दीप समूह का सबसे छोटा द्वीप कौनसा है ?
उत्तर. बिट्रा

प्रश्न:- भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कहां पर है ?
उत्तर. कंचनजंगा, सिक्किम में (8598 मिटर)━
Join now

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
2.7K views06:07
ओपन / कमेंट
2021-08-02 05:07:01 ❨01❩ प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” के गीतकार निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A)आनंद शंकर
(B)पियूष पांडे
(C)अशोक पत्की
(D)भीमसेन जोशी

❨02❩ भारत में पहली बार आर्थिक जनगणना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A)1975
(B)1978
(C)1977
(D)1976

❨03❩ हजारद्वारी महल कहाँ स्थित है ?
(A)असम
(B)झारखण्ड
(C)बिहार
(D)पश्चिम बंगाल

❨04❩ विजय घाट किसका समाधि स्थल है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी

❨05❩ संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
(A) दरियाई घोड़ा
(B) हरे रंग का पेड़
(C) लाल क्रॉस
(D) जैतून की पत्तियां

❨06❩ किसे ‘लाफिंग गैस’ के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

❨07❩ भारत में कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे युवा है ?
(A)पश्चिम बंगाल
(B)पूर्वी घाट
(C)हिमालयी श्रृंखला
(D)सतपुड़ा श्रृंखला

❨08❩ कौन सी फसल काली मिट्टी में उगाई जाती है ?
(A) चाय
(B) कपास
(C) काजू
(D) गन्ना

❨09❩ ’पेडोलॉजी’ किस का विज्ञान है ?
(A)भूजल
(B)त्वचा रोग
(C)बाल्यावस्था रुग्णता
(D)मिट्टी

❨10❩ ’मदर टेरेसा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A)नवीन चावला
(B)विक्रम सेठ
(C)तारिका अली
(D)वी. पी. मालिक

डेली current affairs Quiz के लिए join करें

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
2.4K views02:07
ओपन / कमेंट
2021-08-01 20:07:01 महात्मा गाँधी के उपनाम

महात्मा - रविन्द्रनाथ टैगोर

राष्ट्रपिता -सुभाषचंद्र बोस

बापू - जवाहर लाल नेहरू

वन मैन बाऊन्ड्री फोर्स -माउन्ट बेन्टन

मिकी माऊस - इंग्लेंड के छात्रो द्वारा
हाड़

मांस का पुतला -अल्बर्ट आइन्सटीन

देशद्रोही फ़किर - विंस्टन सर्चिल

अर्द्धनग्न फ़किर - फ्रेंक मौरिस

जादूगर -शेख मुजिर उर रहमान

मलन्ग बाबा - उतरी पश्चिमी सीमान्त क्षेत्र के लोगो द्वारा

राजनैतिक बच्चा - एनी बिसेंट

Current affairs Quiz के लिए join करें

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
2.0K views17:07
ओपन / कमेंट
2021-08-01 17:20:01 मुगल काल महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Part#2

Q1 गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?
Ans. – बुंलद दरवाजा

Q2 आइन-ए-अकबरी’ एक महान ऐतिहासिक कृति किसके द्वारा लिखी गई थी?
Ans. – अबुल फजल

Q3 मुगल प्रशासन व्‍यवस्‍था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारम्‍भ किया?
Ans.– अकबर

Q4 मुगल काल की राजभाषा कौन थी?
Ans. – फारसी

Q5 किस युद्ध से भारत में मुगल राज्‍य की नींव पड़ी?
Ans. – पानीपत का प्रथम युद्ध

Q6 अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है?
Ans– रज्‍मनामा

Q7 अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्‍या नाम था ?
Ans.– इबादतखाना

Q8 किसने मुगल साम्राज्‍य की राजधानी आगरा से ‍दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित की?
Ans. – शाहजहा

Q9 किस मुगल शासक का दो बार राज्‍याभिषेक हुआ?
Ans.  – औरंगजेब

Q10 हल्‍दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?
Ans.  – 1576 ई. में

Daily ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए join करें

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
2.0K views14:20
ओपन / कमेंट
2021-08-01 15:07:01 सिंधु सभ्यता के प्रमुख नगर

नगर नदी

◆ मोहनजोदड़ो - सिंधु नदी
◆ हड़प्पा - रावी नदी
◆ रोपड़ - सतलज नदी
◆ माँडा - चिनाब नदी
◆ कालीबंगा - घग्गर नदी
◆ लोथल - भोगवा नदी
◆ सुत्कांगेडोर - दाश्क नदी
◆ बालाकोट - विंदार नदी
◆ सोत्काकोह - शादिकौर
◆ आलमगीरपुर - हिण्डन नदी
◆ रंगपुर - मादर नदी
◆ कोटदीजी - सिंधु नदी
◆ बनवाली - प्राचीन सरस्वती नदी
◆चन्हूदड़ों - सिंधु नदी. ━
Join now

https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
1.7K views12:07
ओपन / कमेंट
2021-08-01 12:32:01 Q.1 आधुनिक अर्थशास्त्र का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. एडम स्मिथ

Q. 2 “परमाणु ऊर्जा” का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. होमी जहांगीर भाभा

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल पार्क भारत में पहला है ?
Ans जीम कॉर्बेट

Q.4 राहुल गांधी ने किस लोक सभा शीट से चुनाव जीता?
Ans. वेयानड़ (केरल)

Q.5 बिल गेट्स “विंडो” का नाम क्या रखना चाहते थे?

Q.6 आई पी एल 2020 का कौन सा संस्करण था?
Ans 13वां

Q.7 “असहयोग आंदोलन” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…

Q.8 ” पीएम जन धन योजना” किसने शुरू की ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q.9 “1857 की क्रांति” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…

Q.10 COBOL (कोबोल) का पूरा नाम है –
Ans. Common Business Oriented Language

Q.11 2018 में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था?
Ans. ढाका, शंघाई, गुरु ग्राम (विकल्प )

Q.12 ” मानुषी छिल्लर” ने “मिस वर्ल्ड! का खिताब कहां जीता?
Ans. चीन

Q.13 अक्टूबर 2020 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे है –
Ans. एम.वेंकैया नायडू

Q.14 “सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?
Ans. श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)

Q.15 दो समान रूप से मिले द्रव को क्या कहते हैं?
Ans. सौलूशन (solution)

Q.16 निम्नलिखित में से किस नेता ने “स्वदेशी आंदोलन ” में भाग नहीं लिया?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

Q.17 भारत में “निवेश और सिक्योरिटी एक्सचेंज ” को कौन सी संस्था नियंत्रित करती है?
Ans. सेबी

Q.18 पौधों के प्रकार से प्रश्न पूछा गया-
Ans ब्रायोफाइटा



Q.20 अक्टूबर 2020 में आयोजित किए गये “पुरुष हॉकी खेल ” में कप्तान थे-
Ans. मनप्रीत सिंह

Q. 21 भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?
Ans. “पाक जल संधि “

Q.22 “लूई पाश्चर” ने किसकी खोज की थी?
Ans. पेंसिलिन (दवा )

❱━━━━━━━❰❱━━━━━━━❰
https://t.me/SSC_PREPARATION_2021
❱━━━━━━━❰❱━━━━━━━❰
1.7K views09:32
ओपन / कमेंट