Get Mystery Box with random crypto!

चौहान राजवंश महत्वपूर्ण प्रश्न :- Q.1 चौहानों की इतिहास की जा | Static Gk

चौहान राजवंश महत्वपूर्ण प्रश्न :-

Q.1 चौहानों की इतिहास की जानकारी किस शिलालेख में मिलती है?

Ans- बिजोलिया शिलालेख

Q.2 पृथ्वीराज चौहान की संरक्षिका कौन थी?

Ans- कर्पूरी देवी

Q.3 बिजोलिया शिलालेख इस मंदिर में स्थित है?

Ans-पार्श्वनाथ मंदिर

Q.4 गौरी शंकर ब हीराचंद ओझा ने चौहानों को क्या बताया?

Ans-सूर्यवंशी

Q.5 चौहानों के संस्थापक कौन थे?

Ans-वासुदेव

Q.6 पहला स्वतंत्र चौहान शासक कौन था?

Ans- गूवक चौहान

Q.7 अजमेर नगर की स्थापना किस चौहान शासक ने की थी?

Ans-अजय राज

Q.8 अजमेर का किला किस चौहान शासक ने बनवाया?

Ans-अजय राज

Q.8 सोमदेव किस शासक के दरबारी था?

Ans-विग्रहराज चतुर्थ

Q.9 सोमदेव ने कौन सी पुस्तक लिखी?

Ans-ललित विग्रहराज

Q.10 नरपति नाल कीवी ने विग्रहराज पर कौन सी पुस्तक लिखी?

Ans-बीसलदेव रासो

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Share जरूर करे