Get Mystery Box with random crypto!

Pratap banner small channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो static_gk_channel — Pratap banner small channel P
टेलीग्राम चैनल का लोगो static_gk_channel — Pratap banner small channel
चैनल का पता: @static_gk_channel
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 5
चैनल से विवरण

🇮🇳 This Channel Has Been Established With The Aim Of Providing Proper Guidance To Youths Preparing For All Exams.
Please Don't Leave🙏
Buy adds here :- https://telega.io/c/static_gk_channel
✆Contact & Promotions
➛ @prayag_kumar

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 15

2022-06-11 10:45:05 Important One liners


Q – दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश में

Q – नैन्‍सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है?
उत्‍तर – फ्रांस का

Q – भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बॉंटा गया है?
उत्‍तर – आठ

Q – कोटोपैक्‍सी ज्‍वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है?
उत्‍तर – एण्‍डीज पर्वत श्रेणी (इक्‍वेडोर में)

Q – तस्‍मानिया द्वीप किस देश/महाद्वीप के पास है?
उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया के दक्षिण में

Q – तीसता नदी किस वृहत् नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत है?
उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र

Q – बांग्‍लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – पद्मा नदी के नाम से

Q – कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – उत्‍तरांचल राज्‍य में

Q – कुपड़ा जल विद्यत परियोजना किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – तमिलनाडु में

Q – विश्‍व मौसम संगठन का मुख्‍यालय कहाँ है?
उत्‍तर – जेनेवा में

Q – शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ पूर्व में किन दो स्‍थानों को (आदि-अन्‍त में) जोड़ती है?
उत्‍तर – कलकत्‍ता और पेशावर

Q – ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है?
उत्‍तर – प्‍लूटोनिक चट्टानों में

Q – दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
उत्‍तर – ब्राजील

Q – गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौनसा पत्‍थर निकाला जाता है?
उत्‍तर – सफेद संगमरमर

Q – गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्‍य है?
उत्‍तर – इलाहाबाद से हल्दिया तक

Q – इन्‍द्रावती किस नदी की सहायक नदी है?
उत्‍तर – गोदावरी की

Q – भू-ताप ऊर्जा पर आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – हिमाचल प्रदेश में

Q – भारत में मौसम चित्र बनाने का मुख्‍य कार्यालय कहाँ स्थित है?
उत्‍तर – पूणें में

Q – एशिया का ‘मृत सागर’ (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है?
उत्‍तर – रिफ्ट घाटी का

Q – विक्‍टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्‍य स्थित है?
उत्‍तर – तंजानिया, कीनिया और जायरे

Q – भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्‍या है?
उत्‍तर – जून से सितम्‍बर

Q – प्राकृतिक बाँध जो उच्‍च घाटी में पाए जाते है, उसे क्‍या कहते है?
उत्‍तर – तटबंध

Q – गंगा नदी के दो प्रमुख स्‍त्रोत बताए?
उत्‍तर – भागीरथी और अलकनन्‍दा

Q – लेंसडाउन हिल स्‍टेशन किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – उत्‍तरांचल



▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
2.8K views07:45
ओपन / कमेंट
2022-06-11 09:13:55
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

⦿ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ इतिहास
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ संविधान
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज
1.1K views06:13
ओपन / कमेंट
2022-06-10 15:29:42
किस देश की लैंडस्केप गार्डन सिटीयो बर्ल माकर्स विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला ?

Which country's Landscape Garden Cities got the status of Burl Markers World Heritage Site?.
Anonymous Quiz
13%
(a) चीन / China
62%
(b) ब्राजील / Brazil
22%
(c) रूस / Russia
3%
(d) फ्रास / France
1.1K voters3.2K views12:29
ओपन / कमेंट
2022-06-10 15:29:42
किस राजस्थान के मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलाकर क्या रखा गया ?

Which Rajasthan's Mian Ka Bada railway station was renamed as?.
Anonymous Quiz
22%
(a) अंसारी नगय रेलवे स्टेशन / Ansari Nagar Railway Station
60%
(b) महेश नगर रेलवे स्टेशन / Mahesh Nagar Railway Station
17%
(c) विशाल नगर रेलवे स्टेशन / Vishal Nagar Railway Station
1%
(d) इनमे से कोई नही / None of These
1.0K voters2.7K views12:29
ओपन / कमेंट
2022-06-10 15:27:56 दुनिया की सबसे अच्छी दवा है...
Read more
एक बार पी लीजिए साहब , जिंदगी भर थकने नहीं देगी।
2.5K views12:27
ओपन / कमेंट
2022-06-10 12:30:54
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड एक है।
Securities and Exchange Board of India is one.
Anonymous Quiz
19%
अर्द्धन्यायिक निकाय/quasi judicial body
46%
नियामक निकाय/regulatory bodies
22%
सलाहकार निकाय/Advisory body
13%
संवैधानिक निकाय/constitutional body
1.9K voters3.2K views09:30
ओपन / कमेंट
2022-06-10 10:09:17 भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस

1 अप्रैल को भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है, इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को की गयी थी।

पृष्ठभूमि :

RBI से पहले, केंद्रीय बैंक के सभी कार्य इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) द्वारा किए जा रहे थे। इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1920 के माध्यम से इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1921 में हुई थी, जिसने तीन प्रेसीडेंसी बैंकों को एक मजबूत बैंक में मिला दिया था। इस बैंक को देश के संभावित मंडी शहरों में अगले 5 वर्षों में 100 शाखाएं खोलने का निर्देश दिया गया था। इस बैंक को केंद्रीय बैंक बनाने के विचार के साथ बनाया गया था और इसे केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों का निर्वहन करने की अनुमति दी गई थी। मुद्रा और क्रेडिट, सार्वजनिक ऋण, सरकारी प्राप्तियां और संवितरण, प्रबंधन और प्रतिभूतियों और बांड, बैंकरों के बैंक आदि का कार्य इसे सौंपा गया था। बाद में हिल्टन यंग कमीशन (Hilton Young Commission) ने सिफारिश की कि केंद्रीय बैंक को अलग से बनाया जाना चाहिए।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) :

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई थी। शुरू में रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से इसे मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है, जहां गवर्नर बैठता है तथा जहां नीतियां तैयार की जाती हैं। 1949 मे राष्ट्रीयकरण के बाद से रिज़र्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।

RBI का राष्ट्रीयकरण :

स्वतंत्रता के बाद, सरकार ने Reserve Bank (Transfer to Public Ownership) Act, 1948 पारित किया और निजी शेयरधारकों को उचित मुआवजे का भुगतान करने के बाद आरबीआई को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस प्रकार, आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 में हुआ और 1 जनवरी, 1949 से आरबीआई ने सरकारी स्वामित्व वाले बैंक के रूप में काम करना शुरू किया।


रिजर्व बैंक के अब तक के गवर्नरों की सूची :

1. सर ओसबर्न स्मिथ (01-04-1935 से 30-06-1937): वह रिजर्व बैंक पहले गवर्नर थे। वह एक प्रोफेशनल बैंकर थे, जिन्होंने बैंक ऑफ न्यू साउथ वेल्स में 20 साल से ज्यादा और कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में 10 साल तक काम किया था। वह 1926 में इम्पैरियल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग गवर्नर के रूप में भारत आए। यह उल्लेखनीय है कि अपने कार्यकाल के दौरान स्मिथ ने किसी करेंसी नोट पर हस्ताक्षर नहीं किया था।

2. जेम्स टेलर (01-07-1937 to 17-02-1943)

3. चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख (11-08-1943 से 30-06-1949): वह इंडियन सिविल सर्विस के सदस्य थे और आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर थे। वह वर्ष 1950 से लेकर 1956 तक देश के वित्त मंत्री भी रहे।

4. सर बेनेगल रामा राव (01-07-1949 से 14-01-1957): वह इंडियन सिविल सर्विस के अधिकारी थे। वह सबसे लंबे समय तक आरबीआई के गवर्नर रहे थे। बैंक से जुड़ने से पहले वह अमेरिका में भारत के राजदूत थे।

5. के.जी.अंबेगावकर (14-01-1957 से 28-02-1957): वह भी इंडियन सिविल सर्विस के अधिकारी थे। रामा राव के इस्तीफा देने के बाद उन्हें अंतरिम गवर्नर बनाया गया था।

6. एच.वी.आर अयंगार (01-03-1957 से 28-02-1962)

7. पीसी भट्टाचार्य (01-03-1962 से 30-06-1967)

8. एल के झा (01-07-1967 से 03-05-1970)

9. बी एन अदरकर (04-05-1970 से 15-06-1970)

10. एस जगरनाथन (16-06-1970 से 19-05-1975)

11. एनसी सेन गुप्ता (19-05-1975 से 19-08-1975)

12. के आर पुरी (20-08-1975 से 02-05-1977)

13. एम नरसिंहन (02-05-1977 से 30-11-1977)

14. आईजी पटेल (01-12-1977 से 15-09-1982)

15. मनमोहन सिंह (16-09-1982 से 14-01-1985)

16. ए घोष (15-01-1985 से 04-02-1985)

17. आर एन मल्होत्रा (04-02-1985 से 22-12-1990)

18. एस वेंकिटरमणन (22-12-1990 से 21-12-1992)

19. सी रंगराजन (22-12-1992 से 22-11-1997)

20. बिमल जालान 22-11-1997 से 06-09-2003

21. वाई वी रेड्डी (06-09-2003 से 05-09-2008)

22. डी सुब्बाराव (05-09-2008 से 04-09-13)

23. रघुराम राजन (04-09-2013 से 04-09-2016)

24. उर्जित आर पटेल (04-09-2016 से 11-12-2018)

25. शक्तिकांत दास (12-12-2018 से अब तक)



▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
3.3K views07:09
ओपन / कमेंट
2022-06-10 10:09:02 दुनिया की सबसे अच्छी दवा है...
Read more
एक बार पी लीजिए साहब , जिंदगी भर थकने नहीं देगी।
2.8K views07:09
ओपन / कमेंट
2022-06-10 09:07:54
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

⦿ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ इतिहास
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ संविधान
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज

⦿ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
bit.ly/मॉक_टेस्ट_सीरीज
1.8K views06:07
ओपन / कमेंट
2022-06-10 05:48:24 रसायन सूत्र

1. आक्सीजन—O₂

2. नाइट्रोजन—N₂

3. हाइड्रोजन—H₂

4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO

6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

10. क्लोरीन — Cl₂

11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

12. अमोनिया — NH₃

अम्ल
13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃

16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃

क्षार
18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂

लवण
21. सोडियम क्लोराइड—NaCl

22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम
व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र
27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃

28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6

एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH
30. कास्टिक पोटाश — पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH

31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃

32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO

33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃

35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃

36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄

37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O

39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂

40. मंड — स्टार्च — C6H10O5

41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O

42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄

43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄

44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂

45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃

46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH

47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)₃
4.6K views02:48
ओपन / कमेंट