Get Mystery Box with random crypto!

⏰ UPTET/SUPER TET 🌈

टेलीग्राम चैनल का लोगो srpmc — ⏰ UPTET/SUPER TET 🌈
टेलीग्राम चैनल का लोगो srpmc — ⏰ UPTET/SUPER TET 🌈
चैनल का पता: @srpmc
श्रेणियाँ: तार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 245
चैनल से विवरण

@ UP TET / Super TET
@ Hindi
@ Psychology
@ Hindi
@ Sanskrit
@ Online Tests.
¥ ♀♀♀♀♀♀♀ ¥
Join my telegram channel.
Free Free Free.

Ratings & Reviews

3.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2021-06-12 14:45:52

21 views11:45
ओपन / कमेंट
2021-06-11 12:58:12

48 views09:58
ओपन / कमेंट
2021-06-11 12:58:12 सभी प्रतियोगी साथियों..........

कोविड-19 से अस्वस्थ होने के कारण एवं ऑनलाइन टीचिंग स्टूडियो सेटअप बनाने में हम लोग बहुत व्यस्त रहें इस कारण टेलीग्राम चैनल पर नहीं आ सके

अब सभी प्रतियोगी साथियों को क्विज के साथ-साथ वीडियो भी उपलब्ध मिलेगा l

Study K यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि शीघ्र ही ऑनलाइन आ सकें

47 views09:58
ओपन / कमेंट
2021-06-11 12:58:12 सभी प्रतियोगी शीघ्र ही Study K यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी विषयों की ऑनलाइन क्लासेज जल्द शुरू की जा सके।
!धन्यवाद !
50 views09:58
ओपन / कमेंट
2021-04-23 07:08:35 सदस्य न्यूनतम आयु

1. लोकसभा - 25 years

2. राज्यसभा - 30 years

3. विधान सभा - 25 years

4. विधान परिषद - 30 years

5. मुखिया - 21 years

6. सरपंच - 21 years

7. राष्ट्रपति - 35 years

8. राज्यपाल - 35 years

9. उपराष्ट्रपति - 35 years

10. प्रधान मंत्री - 25 years

11. मुख्य मंत्री - 25 years
203 views04:08
ओपन / कमेंट
2021-04-23 07:07:24 . विशेषण

1) जो शब्द संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अव्यय
(B) क्रिया
(C) कारक
(D) विशेषण
उत्तर- (D)

(2) निम्नलिखित में से विशेष्य क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) कारक
(D) 'a' और 'b'
उत्तर-(D)

(3) प्रविशेषण किसे कहते हैं?
(A) विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द
(B) विशेष्य के पहले लगने वाला शब्द
(C) विशेष्य की विशेषता बताने वाला शब्द
(D) विधेय की विशेषता बताने वाला शब्द
उत्तर- (A)

(4) विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) छः
(D) पाँच
उत्तर-(B)

(5) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द गुणवाचक है?
(A) यह
(B) थोड़ा
(C) दस
(D) कपटी
उत्तर- (D)

(6) पिताजी ने दो लीटर दूध खरीदा। रेखांकित पद में विशेषण का कौन-सा प्रकार है?
(A) निश्चित परिमाणवाचक
(B) अनिश्चित परिमाणवाचक
(C) अनिश्चित संख्यावाचक
(D) निश्चित संख्यावाचक
उत्तर-(A)

(7) संख्यावाचक विशेषण से सम्बन्धित है?
(A) भद्दा
(B) सुन्दर
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) चार कुर्सियाँ
उत्तर-(D)

(8) वह नेता विधायक है। रेखांकित पद कौन-सा विशेषण प्रकार है?
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (B)

(9) 'गुरु' शब्द की उत्तमावस्था क्या होगी?
(A) गुरुतम
(B) गुरुजन
(C) गुरुओं
(D) गुरुजी
उत्तर- (A)

(10) सुन्दरतम की मूलावस्था क्या होगी?
(A) सुन्दरता
(B) सुन्दरम
(C) सुन्दरी
(D) सुन्दर
उत्तर- (D)

(11) उच्च की उत्तरावस्था क्या होगी?
(A) उच्चतम
(B) उच्चतर
(C) ऊँचा
(D) उच्चम
उत्तर- (B)

(12) संस्कृति का विशेषण क्या है?
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
उत्तर- (D)

(13) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) मात्र
(B) खर्च
(C) नया
(D) मित्र
उत्तर- (C)

(14) 'प्रिय' विशेषण के साथ प्रयुक्त होने वाली संज्ञा नहीं हैं?
(A) विषय
(B) बैरी
(C) कवि
(D) मित्र
उत्तर- (B)

(15) किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
(A) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(B) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(D) अच्छा है वह अभी आ जाए
उत्तर- (B)

(16) 'परिश्रमी' शब्द में कौन-सा विशेषण का बोध होता है?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (A)

(17) वह गलत होने से.....डरती है। वाक्य में उचित क्रिया विशेषण शब्द आएगा।
(A) बहुत
(B) तेज
(C) अचानक
(D) धीरे-धीरे
उत्तर- (A)

(18) रमेश 'कल' दिल्ली जाएगा। इस वाक्य में रेखांकित शब्द है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा विशेषण
(D) कर्म
उत्तर- (B)

(19) 'ध्यानपूर्वक' शब्द है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(D) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
उत्तर- (D)

(20) 'कोई बच्चा नहीं खेलेगा।' रेखांकित शब्द क्या है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर- (C)
191 views04:07
ओपन / कमेंट
2021-04-14 06:16:08
https://t.me/Parivartanclasses
263 views03:16
ओपन / कमेंट
2021-04-08 10:34:30
384 views07:34
ओपन / कमेंट
2021-04-06 17:08:22
347 views14:08
ओपन / कमेंट
2021-04-04 08:33:47 58. किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल न्यूनतम है? – बुध ग्रह का 
59. सौरमंडल के किस ग्रह को अपने अक्ष पर घूमने में सभी ग्रहों से कम समय लगता है? – वृहस्पति 
60. किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है? – नेप्च्यून 
61. पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ सदैव किस तरफ होती है? – सूर्य से दूर (विपरीत) 
62. ‘पार्थिव ग्रह’ कौन-कौन से है? – बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल 
63. सूर्य से सबसे दूर और निकट के ग्रह कौन-कौन हैं? – क्रमशः नेप्च्यून और बुध 
64. ‘प्लूटो’ क्या है? – एक बौना ग्रह 
65. किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ कहते हैं? – शुक्र को 
66. किस ग्रह को ‘संध्या का तारा’ कहते हैं? – शुक्र को 
67. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? – शुक्र 
68. सबसे कम घनत्व वाला ग्रह कौन-सा है? – शनि 
69. अस्त होते हुए सूर्य के लाल वर्ण का होने का क्या कारण है? – पृथ्वी के वायुमंडल में प्रकाश का प्रकीर्णन 
70. पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है? – 57% 
71. सूर्य से दूरी के क्रम में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है? – तीसरा 
72. किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ कहते हैं? – पृथ्वी को 
73. यूरेनस ग्रह की खोज किसने की? – विलियम हर्शेल ने 
74. कौन-से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं? – शुक्र एवं यूरेनस 
75. ‘गैनिमीड’ (Ganymede) किस ग्रह का उपग्रह है? – वृहस्पति का 
76. अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं? – 89 
77. सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आंका गया है? – 6000°C 
78. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है? – 81% 
79. किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है? – शुक्र को 
80. सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है? – नेप्च्यून 
81. हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है? – 76 वर्ष 
82. हेली पुच्छल तारा को किस वर्ष देखे जाने की संभावना है? – 2062 में 
83. हेली पुच्छल तारा अंतिम बार कब दिखई दिया था? – 1986 ई .में 
84. ग्रहों के गति के नियम को किसने प्रतिपादित किया? – केप्लर ने 
85. कौन-से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं? – बृहस्पति और शनि 
86. अपने परिक्रमा पथ पर पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है? – 30km/s 
87. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है? – बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति 
88. सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में है? – हाइड्रोजन 
89. उल्का क्या है? – बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश 
90. सूर्य में कौन-सा न्यूक्लीयर ईंधन होता है? – हाइड्रोजन 
91. पृथ्वी की आयु-निर्धारण में हम कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं? – यूरेनियम डेटिंग 
92. सांध्य तारे को उदय क्या निरूपित करता है? – पूर्व दिशा 
93. सौरमंडल में कौन-सा ग्रह अत्यधिक तीव्र है? – बुध 
94. बुध ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा कितने दिनों में पूरा करता है? – 88 दिनों में 
95. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र, जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है, क्या कहलाता है? – कृष्ण विवर (ब्लैक होल) 
96. वृहस्पति ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है? – गैनिमीड 
97. पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है, यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया? – कॉपरनिकस ने 
98. किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह हैं? – वृहस्पति के 
99. सूर्य के सबसे बाहरी सतह का क्या नाम है? – कोरोना 
100. शुक्र ग्रह के अन्वेषण करने के लिए भेजे गए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का क्या नाम है? – मैगलेन 
430 views05:33
ओपन / कमेंट