Get Mystery Box with random crypto!

19 अक्टूबर, 2022 का करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर, 2022 को शशि थर | Speedy Publications

19 अक्टूबर, 2022 का करेंट अफेयर्स

19 अक्टूबर, 2022 को शशि थरूर को हराकर कौन कांग्रेस पार्टी के 88 वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं -मल्लिकार्जुन खड़गे
-----
पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 अक्टूबर, 2022 को गांधीनगर आयोजित 12वें डिफेंस एक्सपो में IAF के लिए HAL द्वारा स्वदेश निर्मित किस ट्रेनर एयरक्राफ्ट का अनावरण किया –HTT 40 का
-----
केंद्र सरकार ने 19 अक्टूबर, 2022 को अपने पेंशनभोगियों के लिए किस नाम से एक पोर्टल लांच किया है –भविष्य
-----
किस ब्रिटिश-भारतीय लेखिका को 2019 के लंदन ब्रिज आतंकी हमले के बाद लिखी पुस्तक ‘आफ्टरमाथ’ के लिए साल 2022 के ‘गॉर्डन बर्न प्राइज’ दिया गया है -प्रीति तनेजा को
----
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पुनः अध्यक्ष कौन बना है - भारत (फ्रांस सह-अध्यक्ष)
-----
अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य जीतने वाले पहले ग्रीको रोमन रेसलर कौन बने है - साजन भानवाला
-----
किस राज्य में फसल का त्योहार कटि बिहू मनाया गया -असम में
----
फुटबॉल के बेस्ट खिलाड़ी का बेलोन डी’ओर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है -फ्रांस के करीम बेंजेमा को
-----
27वीं महालेखा नियंत्रक (CGA) का कार्यभार किसने संभाला -भारती दास ने
-----
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ एशिया के सबसे बड़े संपीड़ित बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र का उद्घाटन किया है - पंजाब के संगरूर के लेहरागागा में
-----
विश्व बैंक ने 1960 की सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के अनुरोध पर ‘किशनगंगा’ और ‘रतले’जलविद्युत परियोजना के लिए किसे क्रमशः तटस्थ विशेषज्ञ और मध्यस्थता अदालत के अध्यक्ष नियुक्ति किया है -मिशेल लिनो और सीन मर्फी को
-----
रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाला दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने है - डी गुकेश (16 वर्ष के)
-----
सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है -अमेरिकी इतिहासकार प्रो. बारबरा मेटकाफ को
-----
सर्बियाई वैज्ञानिकों ने बीटल की एक नई प्रजाति का नाम अपने देश के किस महान टेनिस खिलाड़ी के नाम पर रखा है- नोवाक जोकोविच के
-----
डेली कर्रेंट अफेयर्स के लिए दिये गए लिंक https://tx.me/speedypatna पर क्लिक कर टेलीग्राम चैनल JOIN करे।
-----
अपने दोस्तों को भी शेयर करे साथ ही WhatsApp No.- 6202041076 को अपने ग्रुप में जोड़े ।