Get Mystery Box with random crypto!

23 अक्टूबर, 2022 का करेंट अफेयर्स 23 अक्टूबर, 2022 को ISRO ने | Speedy Publications

23 अक्टूबर, 2022 का करेंट अफेयर्स

23 अक्टूबर, 2022 को ISRO ने श्रीहरिकोटा से पहला कमर्शियल मिशन के तह्त अब तक के अपने किस सबसे भारी रॉकेट से ब्रिटिश कंपनी ‘वनवेब’के 36 ब्रॉडबैंड उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है -GSLV-Mk3 जिसे अब LVM3 M2 नाम से भी जाना जाता है
-----
23 अक्टूबर, 2022 को भारतीय मूल के किस पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नये नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा किया है -ऋषि सुनक
-----
रिकार्ड तीसरी बार ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’(CPC) का महासचिव किसे चुना गया है चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को
-----
इटली की पहली महिला और 31 वें प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली-जियोर्जिया मेलोनी ने
-----
ईरान और उत्तर कोरिया के बाद FATF के ब्लैक लिस्ट" की सूची में शामिल होने वाला नवीनतम देश कौन बन गया है- म्यांमार
-----
भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के नए अध्यक्ष कौन बने है -जक्षय शाह
-----
UNHRC के विशेष दूत के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं-अश्विनी केपी
-----
हाल ही में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच विशाखापत्तनम में किस नाम से तीन दिवसीय मानवीय सहायता अभ्यास आयोजित हुआ -टाइगर ट्रंफ
-----
हाल ही में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाने की घोषणा किया गया है -रायपुर में
-----
23 अक्टूबर, 2022 को कौन सा दिवस मनाया गया - आयुर्वेद दिवस
-----
डेली कर्रेंट अफेयर्स के लिए दिये गए लिंक https://tx.me/speedypatna पर क्लिक कर टेलीग्राम चैनल JOIN करे।
-----
अपने दोस्तों को भी शेयर करे साथ ही WhatsApp No.- 6202041076 को अपने ग्रुप में जोड़े ।