Get Mystery Box with random crypto!

प्रिय ई-मित्र कियोस्क किसान जल हौज पर अनुदान हेतु आवेदन ईमित | Smart eMitra & CSC Center ✓

प्रिय ई-मित्र कियोस्क

किसान जल हौज पर अनुदान हेतु आवेदन ईमित्र से कैसे करे

अनुदान:-
• सभी श्रेणी के कृषकों को न्यूनतम एक लाख लीटर भराव क्षमता आकार के जल हौज का निर्माण करने पर इकाई लागत का 60 प्रतिशत (लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राज्य मद से देय है) या राशि रू. 350/- प्रति घन मीटर भराव क्षमता या अधिकतम रूपये 75000/- जो भी कम हो अनुदान की दर से नियमानुसार अनुदान देय होगा ।

पात्रता :-
• कृषकों के नाम पर भूमि का न्यूनतम कृषि योग्य जोत भूमि आधा हैक्टेयर का स्वामित्व हो।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to the scheme)
• आवेदन पत्र
• जमाबंदी की नकल
• जनआधार कार्ड, आधार कार्ड
• खुद के खाते की बैंक पास बूक की फोटो कॉपी
• सादा पेपर पर शपथ पत्र (Affidavit) कि मेंरे पास कुल सिंचित एवं असिंचित भूमि है,

• एप्लीकेशन सर्विस पर क्लिक करना है
• विभाग के अनुसार सर्च करना है और कृषि विभाग सेलेक्ट करना है
• Subsidy on Water Storage Tank पर क्लिक करना है
• जनआधार कार्ड पर क्लिक करना है
• उस व्यक्ति का चयन करना है जिसका आवेदन करना है
• मुलभूत जानकारियाँ भर देनी है
• कृषि विभाग Subsidy on Water Storage Tank वाला पेज खुल जायेगा
• जहाँ पर जल होज का निर्माण करवाना है वहाँ की डिटेल भरे
• सेव पर क्लिक करे
• खसरा संख्या भरे
• सिंचित भूमि और असिंचित भूमि का विवरण देना है
• जल होज का आकर भरना है फ़ीट में
• पंप सेट का विवरण देना है
• बैंक डिटेल्स भरनी है
• सभी डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक डायरी ) अपलोड करने है
• रेवेनुए लैंड रिकॉर्ड भरना है
• जमाबंदी में खसरा नंबर भरना हैं
• जमाबंदी की फाइल भी अपलोड करनी है
• पेमेंट करके रशीद दे देनी है