हम तुम्हे हर दिन लिखते हैं, तुम कभी पढ़ पाते हो क्या.. हर जगह हर शख्स से तुम्हारी बातें करते हैं, कभी तुम सुन पाते हो क्या.. हम रोज़ तुम्हे आंखों से कुछ कहना चाहते हैं, मेरी आंखों में झांक कर तुम सुन पाओगे क्या.. हम तुम्हारा साथ पाना चाहते हैं, क्या तुम मेरे बन पाओगे क्या.. बोलो? 4.7K viewsᴋɪɴɢ, 07:35