Get Mystery Box with random crypto!

■ टोक्यों 2020 : राजस्थान के खिलाड़ी ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ | SBA Current Affairs

टोक्यों 2020 : राजस्थान के खिलाड़ी
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➠ टोक्यों ओलम्पिक के लिए राजस्थान के चार खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था―

(1) भावना जाट ( 20 किमी पैदल चाल)
(2) अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी)
(3) दिव्यांश सिंह पंवार ( निशानेबाजी)
(4) अर्जुन लाल जाट ( नौकायन )

➠ भावना जाट को छोड़कर बाकी सब का संबंध जयपुर से है , भावना राजसमंद जिले के काबरा गाँव की है।

वर्ष 2016 (रियो) और 2012 (लंदन) ओलंपिक में राज्य 3-3 खिलाड़ी क्वालीफाई कर पाए थे ।

➠ 2016 : अपूर्वी चंदेला , सीमा पूनिया (20 किमी पैदल चाल) , खेताराम (मैराथन) ने भाग लिया था।

2004 एथेंस ओलम्पिक में राजस्थान के राज्यवर्धन सिंह राठोड़ ने रजत पदक जीता था

टोक्यों 2020 : राजस्थान का प्रदर्शन
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
(1) अपूर्वी चंदेला , 10 मीटर एयर राइफल में 36 वें स्थान पर रही।
(2) दिव्यांश सिंह , 10 मीटर एयर राइफल में 32वें स्थान पर रहे
(3) भावना जाट , 20 किमी पैदल चाल में 32 वें स्थान पर रही
(4) अर्जुन लाल जाट , रोइंग (नौकायन) में 11 वें स्थान पर रहे
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
@Springboardfamily