Get Mystery Box with random crypto!

ये है सबसे बड़ा पागल शेरवानी में लाइव क्लास ले रहे इस शख्स | सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

ये है सबसे बड़ा पागल



शेरवानी में लाइव क्लास ले रहे इस शख्स(जिसे दुनिया करेंट अफेयर्स के विश्व रिकॉर्डधारी टीचर के रूप में जानती है) ने आज से लगभग 5 महीने पहले मुझे बताया था कि निर्मल सर मई माह में मेरी शादी है।सामान्यतः इस प्रकार की कोई सूचना देता है तो मैं कहता हूँ “ बहुत-बहुत बधाई।शादी में कितने दिन की छुट्टी लोगे?” यही प्रश्न मैंने इस शख्स से भी पूछा तो इसने कहा कि सर क्लास तो मैं नहीं छोड़ना चाहता हूँ व शादी के दिन भी लुंगा।मैंने कहा “ अरे पागल तीन-चार दिन क्लास की छुट्टी रख लेना कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” परंतु इसने कहा कि सर मैं क्लास तो लुंगा, कैसे ले सकता हूँ वह आपको देखना था।बस फिर क्या था, मेरे दिमाग में शिक्षा रथ का ख़्याल आया व उसको हक़ीक़त में तब्दील कर दिया और आज 2 मई 2022 का वह ऐतिहासिक दिन है जिस दिन प्रिय कुमार गौरव ने गोविन्दगढ़ (अलवर) में अपने गॉंव की गलियों में खड़े शिक्षा रथ से लाईव वाचिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी करेंट अफेयर्स की अपने शादी के दिन ऐतिहासिक क्लास ली।कल देर रात तक महिला संगीत के कार्यक्रम के बाद आधी रात तक आज के करेंट अफेयर्स की क्लास की तैयारी करना, फिर तैयार होकर शेरवानी में ही क्लास लेना क्योंकि क्लास के बाद सुबह 8:30 बजे ही बिन्दौरी (निकासी) का कार्यक्रम भी है…तो फिर ऐसा शख्स सामान्य पागल तो नहीं सबसे बड़ा पागल ही कहलायेगा और ऐसे विशिष्ट श्रेणी के पागल ही अपने अनोखे पागलपन से स्वर्णिम इतिहास बनाया करते हैं।लक्ष्य को प्राप्त करने का, अपने संकल्प को पूर्ण करने का ऐसा ही पागलपन जिस जिस में होगा दुनियाँ की कोई ताकत उसे सफल होने से नहीं रोक सकती।मुझे व पूरे उत्कर्ष परिवार को गर्व है अपने कुमार ‘गौरव’ पर।कुमार को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।भगवान चंद्रमौलिश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह मेरे कुमार के दाम्पत्य जीवन को सभी ज्ञात-अज्ञात खुशियों से भर दे।
-डॉ निर्मल गहलोत 'उत्कर्ष'