Get Mystery Box with random crypto!

आज जयपुर में लॉ की कोचिंग के बेताज बादशाह बड़े भाईसाहब श्री के | सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

आज जयपुर में लॉ की कोचिंग के बेताज बादशाह बड़े भाईसाहब श्री के.डी.चारण जी से भेंट हुई।पूर्व सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट केडी सर विधि के विद्यार्थियों के लिए वरदान है।जयपुर में केडी एडवांस्ड लॉ क्लासेस के निदेशक के.डी. चारण सर को ज्यूडीशरी की तैयारी करने वाला हर विद्यार्थी जानता है।इनके सभी विद्यार्थी कहते हैं कि “के.डी.सर सलेक्शन वाली तैयारी करवाते हैं।” के.डी. सर अपने विद्यार्थियों पर बहुत मेहनत करते हैं,यही कारण है कि आज उनके पढ़ाये सैकड़ों विद्यार्थी देश भर में न्यायाधीश पद पर कार्य कर रहे हैं।सरल,सौम्य स्वभाव के के.डी.चारण सर ज्ञान का भंडार है।वे स्वयं राजस्थान व गुजरात न्यायिक सेवा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं और अब विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति में अपना महती योगदान दे रहें हैं।हमें अपने के.डी. भाईसाहब पर गर्व है।