Get Mystery Box with random crypto!

महज_कुछ_ही_दिनों_में_आपने_तो_कमाल_कर_दिया उत्कर्ष द्वारा SSC भ | सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

महज_कुछ_ही_दिनों_में_आपने_तो_कमाल_कर_दिया
उत्कर्ष द्वारा SSC भर्ती परीक्षाओं के विद्यार्थियों की मांग व परेशानी को समझते हुए उनके लिये अलग से यूट्यूब चैनल हाल ही में लांच किया गया आज लॉन्चिंग के एक सप्ताह के दौरान ही 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं।
यह इस बात का संकेत भी है कि आपको उत्कर्ष की विद्यार्थी हित में की गई यह पहल सराहनीय लगी है, और SSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह चैनल अवश्य ही मददगार व मार्गदर्शक साबित होगा। इस चैनल पर पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से SSC के लिए क्लासेस आयोजित की जा रही है।



आज 23 मई रविवार को सुबह 7 बजे शाम को 7 बजे तक इसी चैनल पर महा मैराथन क्लास का आयोजन किया गया है, इस क्लास के दौरान आदरणीय निर्मल सर के साथ साथ सभी गुरुजन अपने अपने विषय के सिलेबस व पिछले वर्षों के परीक्षा पैटर्न पर चर्चा करेंगे व आपको तैयारी को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन भी करेंगे। तो इस विशेष महा मैराथन क्लास में आप भी जरूर जुड़िये और SSC में सफलता प्राप्त करने हेतु आज से ही लग जाइए।
आप सभी का स्नेह और विश्वास ऐसे ही बना रहें।