Get Mystery Box with random crypto!

उत्कर्ष का अनूठा '𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐚𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐇𝐮𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐨𝐰' देगा शिक्षकों को | सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

उत्कर्ष का अनूठा '𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐚𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐇𝐮𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐨𝐰' देगा शिक्षकों को एक नई पहचान
आपने देखा होगा कि देश में कई प्रकार के शो आयोजित होते हैं जिनमें म्युजिक, डांस, पाककला आदि के क्षेत्र में जीतने वालों की राष्ट्रीय पहचान बनती है लेकिन विद्यार्थियों के भाग्य निर्माता शिक्षक अपना उपयोगी योगदान देकर भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाते हैं।
उत्कर्ष क्लासेस द्वारा अब टीचिंग टैलेंट हंट शो का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें कुल 10 प्रकार की केटेगरी में प्रतिभावान व ऊर्जावान शिक्षकों की पहचान कर उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
इसमें निम्नलिखित विषय होंगे-
- सामान्य ज्ञान
- अर्थशास्त्र एवं अर्थव्यवस्था
- सामान्य विज्ञान
- भूगोल
- इतिहास
- भारतीय संविधान व पोलिटी,
- गणित
- मानसिक एवं तार्किक योग्यता
- हिन्दी व्याकरण व अंग्रेज़ी व्याकरण
इस प्रतियोगिता परीक्षा में वे सभी लोग भाग ले सकते हैं जिन्हें अपनी विषय विशेषज्ञता और अध्यापन कौशल पर भरोसा है या जो सिविल सेवा जैसी या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तथा अपना ज्ञान विद्यार्थियों से किसी रूप में साझा करना चाहते हैं।
इस प्रतियोगिता हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसकी महत्त्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं-
◆ आवेदन प्रारंभ तिथि- 3 जुलाई, 2022
◆ आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जुलाई, 2022 होगी।
◆ प्रतिभागियों की सूची जारी - 14 जुलाई
◆ ऑनलाइन टेस्ट- 20 जुलाई
◆ टेस्ट का परिणाम - 20 जुलाई
◆ चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार-21 जुलाई - 4 अगस्त, 2022
◆ चयनित पाँच प्रतिभागियों की यूट्यूब पर लाइव कक्षा - 7 अगस्त से प्रत्येक रविवार को आयोजन
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें- https://bit.ly/TeachingTalentHunt
प्रतियोगिता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए निर्मल सर का वीडियो जरूर देखें।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-