Get Mystery Box with random crypto!

Gk Trick

टेलीग्राम चैनल का लोगो sadhguruchela — Gk Trick G
टेलीग्राम चैनल का लोगो sadhguruchela — Gk Trick
चैनल का पता: @sadhguruchela
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 8.77K
चैनल से विवरण

👇Click 👇
#geography
#polity
#history
Join👉 https://t.me/examdrishtiquiz

Ratings & Reviews

1.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 4

2022-06-17 19:16:18 IMP भूकंप से संबंधित 2022 प्रश्नोत्तरी

Q. अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लरों को क्या कहा जाता है
Ans. सुनामी

Q. सुनामी का मुख्य कारण क्या है
Ans. भूकंप

Q. विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं
Ans. परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

Q. सुनामी किस भाषा का शबद है
Ans. जापानी

Q. भूकंप की तीव्रता किस स्केल पर मापी जाती है
Ans. रिएक्टरस्केल पर

Q. भूकंप का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत कियाजाता है
Ans. सिस्मोलॉजी

Q. सिम्मोग्राफ किसे मापने के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans. भूकंपीय तरंगों का

Q. समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है
Ans. सह-भूकंप रेखा

Q. प्रशान्त महासागर के 68% भूकंप क्षेत्र को क्या कहा जाता है
Ans. अग्नि वलय

Q. भूकंप की कौन-सी घटना धरातल पर घटित नहीं होती है बल्कि जल में होती है
Ans. सुनामि

Q. धरातल पर जहाँ सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव किया जाता है, उस स्थान को क्या कहते हैं
Ans. भूकंप अधिकेंद्र

Q. भूकंपमापी यंत्र के अनुसार 1 वर्ष में सामान्यतः कितने भूकंप आते हैं
Ans. 8000 से 10,000 तक

Q. जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहतेहैं
Ans. भूकंप मूल

Q. भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है
Ans. 8 मी./से.

Q. भूकंप की दृष्टि से सबसे खतरनाक सागर कौन-सा है
Ans. प्रशान्त महासागर

Q. रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है
Ans. मरकेली पैमाना

Q. धरातलीय भूकंप में तरगें किसके आकार की होती है
Ans. L केआकार की
429 views16:16
ओपन / कमेंट
2022-06-16 19:05:40
396 views16:05
ओपन / कमेंट
2022-06-16 18:36:53 18. क्या सेना में अग्नवीरों की अलग से रेजिमेंट होगी ?
नहीं , अग्निवीरों की कोई अलग रेजिमेंट या यूनिट नहीं होगी । अग्निवीर भले ही एक अलग कैटेगरी के जवान होंगे । या यूं कहें कि उनका कैडर अलग होगा , लेकिन वो सेना , नौसेना और वायुसेना की अलग - अलग रेजिमेंट , स्क्वाड्रन और यूनिटों में शामिल होंगे । जैसे इन्फैंट्री रेजिमेंट , मिसाइल यूनिट आदि ।
यह अफसर नहीं होंगे , इसलिए वायुसेना में पायलट जैसे बेहद टेक्निकल काम इनसे नहीं लिए जाएंगे ।

19. क्या अग्निवीरों को सेना के नियमित जवानों की तरह पेंशन मिलेगी ?
नहीं , अग्रिवीरों को रेगुलर जवानों की तरह रिटायरमेंट के बाद न ही पेंशन मिलेगी और न एक्स सर्विसमैन वाले दूसरे फायदे , जैसे- मिलिट्री कैंटीन और मेडिकल सुविधाएं ।
यानी रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर एक सामान्य नागिरक ही होंगे ।

20. रिटायरमेंट के समय क्या - क्या फायदे मिलेंगे ?
अग्निवीरों को रिटायरमेंट के समय उनकी कुल सैलरी से कटने वाले 30 % हिस्से और इसके बराबर सरकारी हिस्से को मिलाकर करीब 11.7 लाख रुपए मिलेंगे ।
अग्निवीर इसके अलावा तीन साल के लिए 18 लाख रुपए तक लोन भी ले सकते हैं । हालांकि इसकी शर्तें अभी बताई नहीं गई हैं ।
सबसे खास बात यह कि अग्निवीर बनने की मिनिमम एजुकेशन 10 वीं पास है । ऐसे में जो अग्रिनवीर चार साल की नौकरी पूरी करके रिटायर होगा , उसे 12 वीं पास माना जाएगा और उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा ।


21. क्या अग्निवीरों को आर्ल्ड फोर्सेज में परमानेंट नौकरी मिलेगी ?
नहीं , केवल 25 % अग्निवीर सैनिकों को ही सेना में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी । ये उनकी मेरिट और परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगा । बाकी 75 % अग्निवीर सैनिकों को 4 साल की सर्विस के बाद रिलीज कर दिया जाएगा ।
4 साल की अग्निपथ योजना के बाद सेना में परमानेंट सर्विस के लिए जुड़ने वाले सैनिकों के उन 4 वर्षों की सर्विस को नहीं गिना जाएगा ।

22. सेना को इससे क्या फायदा होने वाला है ?
● रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इससे 2030 तक हमारी सेना की औसत उम्र 32 से घटकर 24 से 26 साल हो जाएगी ।

● दो साल से रुकी हुई भर्ती को छोड़ दें तो इससे पहले तक हर साल तीनों सेनाओं में करीब 60 हजार जवानों की भर्ती होती थी , क्योंकि तकरीबन इतने ही फौजी रिटायर हो जाते थे । सेना अगले 10 सालों में युवा और अनुभवी फौजियों के अनुपात को 1 : 1 तक लाना चाहती है । मतलब साफ है कि अगले 10 सालों में हमारी तीनों सेनाओं में आधे अग्निवीर होंगे । इससे हमारी सेना ज्यादा युवा , ज्यादा फिट और ट्रेनिंग देने लायक हो जाएगी ।

● अगर 2022-23 के रक्षा बजट को देखें तो यह 5.25 लाख करोड़ था । इसमें से 1.19 लाख करोड़ रुपए केवल पेंशन में खर्च हो जाएंगे और तकरीबन इतने ही रुपए सैलरी पर खर्च होंगे । करीब पौने तीन लाख करोड़ से सेना की बाकी जरूरतें पूरी होंगी । अग्निवीर योजना से पेंशन और सैलरी पर होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा बचेगा जिसे सेना को अच्छे हथियार और टेक्नोलॉजी देने में खर्च किया जा सकेगा ।
429 views15:36
ओपन / कमेंट
2022-06-16 18:36:53 _केंद्र ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की है । भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में आमूल - चूल बदलाव करने वाली इस योजना का मकसद युवाओं को सेना की ओर आकर्षित करना है । इस योजना के तहत ऑफिसर रैंक के नीचे की भर्ती की जाएगी । ज्यादातर युवाओं को चार साल के लिए नियुक्त किया जाएगा । अग्निवीरों की भर्ती के दौरान इस लेवल की सेना की रूटीन भर्ती नहीं होगी । माना जा रहा है कि इस योजना के लागू होने से भारतीय सेनाओं की औसत उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी

1. ये अग्निपथ स्कीम है क्या ?
अग्निपथ स्कीम आर्ल्ड फोर्सेज के लिए एक देशव्यापी शॉर्ट - टर्म यूथ रिक्रूटमेंट स्कीम है । इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा । अग्निवीरों की तैनाती रेगिस्तान , पहाड़ , जमीन , समुद्र या हवा , समेत विभिन्न जगहों पर होगी ।


2. अग्निवीरों की रैंक क्या होगी ?
इस नई स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी । यानी इनकी रैंक पर्सनेल बिलो ऑफिसर रैंक यानी PBOR के तौर पर होगी । इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन - कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी ।

3. साल में कितनी बार भर्ती होंगे अग्निवीर ?
इस योजना के तहत साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती होगी ।

4. इस साल कितने सैनिकों की होगी भर्ती ?
इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी , लेकिन इस दौरान सेना के तीनों अंगों में इस स्तर की आर्मी भर्ती नहीं होगी ।

5. अग्निवीर बनने के लिए कितनी उम्र का होना जरूरी ?
अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है ।


6. अग्निवीर बनने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी ?
अग्निवीर बनने के लिए कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है ।

7. अग्रिवीर कितने साल तक नौकरी करेंगे ?
अग्निवीर अधिकतम 4 साल तक नौकरी कर सकेंगे । यानी अग्निवीर अधिकतम 25.5 साल की उम्र में वापस एक सामान्य नागरिक बन जाएंगे ।
यानी सभी अग्निवीरों की नियुक्ति 4 साल के लिए होगी । इनमें से 25 % अग्निवीरों को परमानेंट भर्ती के लिए चुना जाएगा । यह 15 साल के लिए होगा ।


8. अग्निपथ स्कीम के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ?
इस स्कीम के तहत भर्ती का स्टैंडर्ड सेना की भर्ती जैसा ही होगा । इस स्कीम से जुड़ी वैकेंसी और जॉइनिंग प्रोसेस संबंधित आर्म्ड फोर्सेज की वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा ।
ये वेबसाइट्स हैं : joinindianarmy.nic.in
joinindiannavy.gov.in
careerindianairforce.cdac.in

9. सिलेक्शन के बाद क्या होगा ?
चुने जाने के बाद अग्निवीरों की 6 महीने की ट्रेनिंग होगी और उसके बाद साढ़े तीन साल के लिए नियुक्ति होगी ।

10. क्या महिलाएं अग्रिवीर बन सकती हैं ?
उनकी संख्या कितनी होगी ?

हां , महिलाएं भी अग्निवीर बन सकती हैं । हालांकि उनकी संख्या पुरुषों के बराबर नहीं होगी । उनकी संख्या आने वाले सालों में धीरे - धीरे बढ़ाई जाएगी ।


11. हर साल कितने सैनिकों की भर्ती होगी ?
नई स्कीम के तहत हर साल 45-50 हजार सैनिकों की भर्ती होगी ।


12. अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी ?
अग्निवीरों को शुरुआत में 30 हजार रुपए महीना मिलेंगे , चौथे साल में यह बढ़कर 40 हजार रुपए महीने हो जाएंगे ।
वैसे शुरुआत में इनका कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा और चौथे साल में 6.92 लाख रुपए का सालाना पैकेज हो जाएगा ।
इसमें से 30 % पैसा एक फंड में जमा होता रहेगा । सरकार हर महीने अपनी तरफ से इसके बराबर पैसा फंड में डालती रहेगी । यह एक तरह का प्रोविडेंट फंड होगा । रिटायरमेंट के समय अग्निवीरों को 11.7 लाख रुपए मिलेंगे ।


13. अग्निवीरों की कितनी लंबी ट्रेनिंग होगी ?
अग्निवीर सैनिकों की ट्रेनिंग नियमित आर्ल्ड फोर्सेज के सैनिकों की तरह ही होगी , जिसमें कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग शामिल होगी । हालांकि इनकी ट्रेनिंग की अवधि कम होगी । आम सैनिकों को 11 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है , जबकि अग्निवीर सैनिकों की ट्रेनिंग 6 महीने की होगी ।
इनके ट्रेनिंग स्टैंडर्ड को आर्ल्ड फोर्सेज में सीनियर ऑफिसर मॉनिटर करेंगे ।

14. कब से शुरू होगी योजना ?
ये योजना 14 जून को लॉन्च हुई है और इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया 90 दिन के अंदर शुरू होगी ।

15. चार साल के पीरियड के बाद अग्निवीरों को क्या मिलेगा ?
जिन 75 % सैनिकों को 4 साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिया जाएगा , उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत 11.71 लाख रुपए की एकमुश्त रकम दी जाएगी , जो कि टैक्स फ्री होगी ।

16. कितना लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा ?
अग्निवीर सैनिकों को 4 वर्षों के दौरान 48 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा ।

17. शहीद होने की दशा में क्या होगा ?
किसी अग्निवीर सैनिक के शहीद होने पर उसे 1 करोड़ रुपए का कवर मिलेगा । साथ ही उसकी बची हुई सर्विस की सैलरी भी मिलेगी ।
376 views15:36
ओपन / कमेंट
2022-06-15 19:25:29 प्रमुख देशों की संसद के नाम


Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)

Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)

Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)

Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)

Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)

Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)

Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)

Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)

Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)

Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)

Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)


Q. Egypt – मिस्र की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स असेम्बली (People’s Assembly)

Q. Ethiopia – इथियोपिया की संसद का नाम क्या है?
A. संघीय परिषद और प्रतिनिधि सभा (Federal Council and House of Representative)

Q. France – फ्रांस की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली ( National Assembly)

Q. Finland – फिनलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. एडुसकुस्ता (संसद) Eduskusta (Parliament)

Q. Germany – जर्मनी की संसद का नाम क्या है?
A. बुंडस्टैग (Bundestag)

Q. Greece – ग्रीस की संसद का नाम क्या है?
A. डेपुटीस के चैंबर (Chamber of Deputies)

Q. India - भारत की संसद का क्या नाम है?
A. पार्लियामेंट (Parliyament)

Q. Israel – इजरायल की संसद का नाम क्या है?
A. नेसेट (Knesset)

Q. Iran – ईरान की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Italy – इटली की संसद का नाम क्या है?
A. सीनेट ( Senate)

Q. Japan – जापान की संसद का नाम क्या है?
A. ङायट (Diet)

Q. Kuwait – कुवैत की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. North Korea- उत्तर कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (Supreme People’s Assembly)

Q. South Korea – दक्षिण कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. Kenya – केन्या की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. Maldives – मालदीव की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Malaysia – मलेशिया की संसद का नाम क्या है?
A. दीवान निगारा (Dewan Negara)

Q. Mongolia – मंगोलिया की संसद का नाम क्या है?
A. खुराल (Khural)

Q. Nepal – नेपाल की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)

Q. Netherlands – नीदरलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. स्टेट जनरल ( The State General)

Q. Pakistan – पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली (National Assembly )

Q. Poland – पोलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. सेज्म (Sejm)

Q. Russia – रूस की संसद का नाम क्या है?
A. ड्यूमा (Duma)

Q. Spain – स्पेन की संसद का नाम क्या है?
A. कोर्टेस (Cortes)

Q. Switzerland – स्विटजरलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. फेडरल असेम्बली (Federal Assembly)

Q. Saudi Arabia – सऊदी अरब की संसद का नाम क्या है?
मजलिस अल शूरा (Majlis Al Shura)

Q. Turkey – तुर्की की संसद का नाम क्या है?
A. ग्रैंड नेशनल असेम्बली (Grand National Assembly)

Q. USA – यु एस ए की संसद का नाम क्या है?
A. कांग्रेस (Congress)

Q. Vietnam – वियतनाम की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)
670 views16:25
ओपन / कमेंट
2022-06-12 11:32:12 उत्तर प्रदेश दारोगा 2021 फाइनल रिजल्ट


Congratulations to all UPSI aspirants whom select for up si post
1.4K views08:32
ओपन / कमेंट
2022-06-12 09:24:03 उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – UP GK Questions with Answers

उत्तर प्रदेश का पूर्व नाम क्या था – संयुक्त प्रांत ( 1937 – 1950 )

उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया – 1989 ई. में

उत्तर प्रदेश राज्य का पुनर्गठन कब हुआ – 1 नवम्बर , 1956 को

उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना – 26 जनवरी 1950

उत्तर प्रदेश में अनोपचारिक शिक्षा योजना कब आरम्भ हुई – 1975 ई. में

उत्तर प्रदेश राज्य का विभाजन कब हुआ – 9 नवम्बर , 2000 ( 13 जिलों को काटकर उत्तराखण्ड बना )

उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं – तराई क्षेत्र में

उत्तर प्रदेश से लोकसभा में सीटें कितनी है – 80

राज्य में “करमा नृत्य” किस जनजाति द्वारा किया जाता हैं – खरवार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा में सुरक्षित सीटों की संख्या कितनी है – 17

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में सीटें कितनी है – 31

उत्तरप्रदेश के किस जिले में बैगा जनजाति निवास करती हैं – सोनभद्र

उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया – 1994 में

उत्तर प्रदेश का विधानमंडल कैसा है – द्विसदनात्मक

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए – गोविन्द बल्ल्भ पंत

उत्तर प्रदेश में विधान मण्डल का प्रथम गठन कब हुआ – जुलाई 1937

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है – राज्यपाल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है – राज्यपाल को

उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है – उष्ण कटिबंधीय मानसूनी

उत्तर प्रदेश का तापमान कैसा है – जनवरी – 12. 50 – 17. 50 से.ग्रे.

उत्तर प्रदेश में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल कितना है – 14679 वर्ग किमी. ( 6.09 प्रतिशत )

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है – आगरा

उत्तर प्रदेश राज्य में वृच्छादन कितना है – 7442 वर्ग किमी. ( 3.08 प्रतिशत )

उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था – 1194 ई.

उत्तर प्रदेश में वनों के कितने प्रकार है – समशीतोष्ण , उष्णकटिबंधीय , पर्णपाती तथा कंटीले वन

उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था – 1527 ई.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख वन्य जीव कौन कौन से है – बाघ , हाथी , गैंडा , बारहसिंगा , हिरन , नीलगाय आदि

उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है – फतेहपुर सिकरी

उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है – सारनाथ

उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है – फतेहपुर सीकरी
55 views06:24
ओपन / कमेंट
2022-06-11 08:59:24 #RRB_NTPC_CBT_2

RRB NTPC CBT 2 level 5 admit cards out


https://dc4-g22.digialm.com//EForms/loginAction.do?subAction=ViewLoginPage&formId=68658&orgId=2667
425 views05:59
ओपन / कमेंट
2022-06-10 16:35:10 18 Phobias

1. Arachnophobia – The fear of spiders - मकड़ियों का विकृत भय.

2. Ophidiophobia – The fear of snakes. - एक ऐसी बीमारी जिसमें साँपों के काट खाने का डर लगा रहता है.

3. Acrophobia – The fear of heights. ऊँचाई का डर.

4. Agoraphobia – The fear of open or crowded spaces. People with this fear often wont leave home.- भीड़ अथवा खुली जगह का भय.

5. Cynophobia – The fear of dogs. - कुत्ते से असाधारण भय.

6. Claustrophobia – The fear of small spaces like elevators, small rooms and other enclosed spaces. - लिफ्ट, छोटी जगहों या बंद कमरों से डर लगना.

7. Mysophobia – The fear of germs. It is also termed as Germophobia or Bacterophobia. - कीटाणु या रोग लगने का भय होना.

8. Aerophobia – The fear of flying. - चलती हवा का डर.

9. Trypophobia – The fear of holes - छिद्रों से डर लगना.

10. Thanatophobia – The fear of death. Even talking about death can be hard. - मृत्यु भय रोग.

11. Glossophobia – The fear of public speaking. - सबके सामने, जनता के सामने बोलने से डरना.

12. Monophobia – The fear of being alone. Even while eating and/or sleeping. - अकेले रहने से डर लगना.

13. Atychiphobia – The fear of failure. - हारने से डर लगने वाला रोग.

14. Ornithophobia – The fear of birds. -पक्षियों से डर लगने वाला रोग.

15. Enochlophobia – The fear of crowds - भीड़ से डर लगने वाला रोग.

16. Trypanophobia – The fear of needles. - सूई से डर लगने वाला रोग.

17. Aquaphobia – The fear of water. - पानी से डर लगने वाला रोग.

18. Hemophobia – The fear of blood. Even the sight of blood can cause fainting for such people. - खून अथवा खून के दृष्य तक से डर लगने वाला रोग.
667 views13:35
ओपन / कमेंट
2022-06-10 11:07:45 #MP_PSC

ADMIT CARD OUT

http://103.36.71.56/Portal/Examinations/MPPSC/2022/AdmitCard/PFS21Login.aspx
574 views08:07
ओपन / कमेंट