Get Mystery Box with random crypto!

कुपोषण दर में सुधार के लिए भारत ने तेजी से उठाए हैं कदम: यूएन | RT हिंदी

कुपोषण दर में सुधार के लिए भारत ने तेजी से उठाए हैं कदम: यूएन

यूएन की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने कुपोषण दर में सुधार के लिए तेजी से कई काम किए हैं। इसमें स्कूलों में मध्याह्न भोजन की शुरुआत, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को राशन उपलब्ध कराने के लिए आंगनवाड़ी प्रणाली और गरीबों को रियायती अनाज देने जैसी योजनाएं शामिल हैं।

इन योजनाओं का असर भी दिख रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल जनसंख्या में अल्पपोषण की व्यापकता वर्ष 2004-06 में 21.6% थी, जो साल 2019-21 में घटकर 16.3% हो गई।

Subscribe to: @RT_Hindi