Get Mystery Box with random crypto!

मिलिए Gaza Zoo के तीन नए नन्हे शावकों से   फिलिस्तीन के नामा | RT हिंदी

मिलिए Gaza Zoo के तीन नए नन्हे शावकों से
 
फिलिस्तीन के नामा चिड़ियाघर में एक शेरनी ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है। कई गर्भपात सहने के बाद शेरनी तीन शावकों की मां बनी है। इन नन्हे शावकों की अभी आंख नहीं खुली है लेकिन ये स्वस्थ हैं। गाजा क्षेत्र में लगातार जारी हिंसा के बीच थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन यह पल सच में खुशियों भरा है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi