Get Mystery Box with random crypto!

'कहा भी मानेगा और मदद भी करेगा', गूगल बना रहा इंसानों के लिए ऐ | RT हिंदी

'कहा भी मानेगा और मदद भी करेगा', गूगल बना रहा इंसानों के लिए ऐसा रोबोट

गूगल ने बड़े स्तर पर ऐसे लर्निंग मॉडल बनाए हैं, जो रोबोट्स की क्षमता को और बढ़ा सकेंगे। इस मॉडल के जरिए रोबोट न सिर्फ इंसानों के जटिल अनुरोधों को पूरा करेगा, बल्कि और कार्यों में भी मदद करेगा। Google-Everyday Robots research ने रोबोट लर्निंग मॉडल में पाथवे लैंग्वेज मॉडल विकसित किया है।

एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि इससे न सिर्फ टेक्स्ट या स्पीच से रोबोट से कम्यूनिकेट कर सकेंगे, बल्कि इससे रोबोट के ओवरऑल प्रदर्शन में भी सुधार होगा। आज के समय में ज्यादातर रोबोट कुछ चुनिंदा टास्क ही पूरा कर सकते हैं। लेकिन इस मॉडल के विकसित होने से रोबोट टेक्नोलॉजी में बड़ा सुधार आएगा।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi