Get Mystery Box with random crypto!

क्या है 'मदर हीरोइन' का टाइटल जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन 10 बच्च | RT हिंदी

क्या है 'मदर हीरोइन' का टाइटल जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को देंगे?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोवियत युग की 'मदर हीरोइन' उपाधि को फिर से दिए जाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति पुतिन ने इससे जुड़े सरकारी आदेश पर इसी हफ्ते हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है कि जो महिलाएं 10 या अधिक बच्चे पैदा करती हैं और उनकी परवरिश करती हैं, उन्हें रूस की 'मदर हीरोइन' की उपाधि से नवाजा जाएगा। जब 10वां बच्चा एक साल का हो जाएगा, तब महिला को बतौर इनाम 1 मिलियन रूबल यानी करीब 13 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi