Get Mystery Box with random crypto!

भारत पर ओलंपिक में बैन होने का खतरा टला, सुप्रीम कोर्ट से मिली | RT हिंदी

भारत पर ओलंपिक में बैन होने का खतरा टला, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें प्रशासकों की समिति (CoA) को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का प्रभार लेने के लिए कहा गया था। IOA ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि अगर CoA प्रभार संभालेगा तो भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर होने वाले खेलों के मुकाबलों में भाग लेने से वंचित हो सकता है। यानी भारत पर ओलंपिक में बैन होने का खतरा है।

चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने मामले की सुनवाई की। बेंच में शामिल जस्टिस सीटी रवि कुमार ने कहा कि सभी पक्ष यथास्थिति बनाए रखें। यह स्पष्ट किया जाता है कि सीओए को आईओए का कामकाज नहीं सौंपा जाएगा।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi