Get Mystery Box with random crypto!

RNS Education News

टेलीग्राम चैनल का लोगो rns_educationnews1 — RNS Education News R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rns_educationnews1 — RNS Education News
चैनल का पता: @rns_educationnews1
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 29.51K
चैनल से विवरण

सरकारी नौकरी तथा शिक्षा से जुड़ी हर एक अपडेट़.. मेरा मकसद सच्ची जानकारी देना.. आप सभी सफल हों यही कामना

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 331

2021-09-02 10:26:04 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

12 से 16 सितंबर तक नहीं होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को जारी किए निर्देश, 12 से 16 सितंबर तक की परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने के निर्देश...

अभी तक परीक्षाओं की नई तारीखों का नहीं हो सका ऐलान ,13 से 15 सितंबर तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा
835 viewsRNS Education News, 07:26
ओपन / कमेंट
2021-09-01 20:30:34

267 viewsRNS Education News, 17:30
ओपन / कमेंट
2021-09-01 20:09:13
REET 26 Septemberको ही होगी -गोविंद सिंह डोटासरा
467 viewsRNS Education News, 17:09
ओपन / कमेंट
2021-09-01 16:53:27
967 viewsRNS Education News, 13:53
ओपन / कमेंट
2021-09-01 16:53:05 राजस्थान यूनिवर्सिटी की कई परीक्षाएं स्थगित

8,11,13,16 सितंबर की परीक्षा स्थगित, प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए लिया निर्णय
954 viewsRNS Education News, 13:53
ओपन / कमेंट
2021-09-01 10:55:12
652 viewsRNS Education News, 07:55
ओपन / कमेंट
2021-09-01 10:54:42 बड़ी नहीं हो सकती है। यह तब होगा, जब आप लक्ष्य, धैर्य और फोकस को न खोएं। कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है।

यह काम भूलकर भी न करें
कुछ परीक्षार्थी अंतिम समय पर अपना ‘सोर्स ऑफ मटेरियल’ बदल देते हैं। अलग-अलग जिलों से आए परीक्षार्थी आपस में जब मिलते हैं। तो कोई कह देता है- ये किताब अच्छी नहीं है, वो सीरीज अच्छी नहीं है। इस तरह कन्फ्यूज होकर सालभर जिस किताब को विद्यार्थी ने पढ़ा, उसे बदलकर वह नई किताब को उठा लेता है। ऐसे विचलित नहीं होना है। हर विषय की एक ही अच्छी किताब पढ़नी है, दूसरी नहीं। इससे कन्फ्यूजन नहीं होगा। समय भी बचेगा।

दूसरों से न करें खुद की तुलना
ध्यान देने योग्य बात है कि हमें अपनी तुलना किसी अन्य से नहीं करनी है। किसी का अनुसरण करने की कोशिश नहीं करनी है। सभी विद्यार्थी और उनका व्यक्तित्व शत प्रतिशत रूप से बराबर नहीं होता है। कोई अच्छा है तो उससे सीख जरूर लें, उसे लागू जरूर करें, लेकिन अपने खुद के बनाए रास्ते से ही मंजिल तय करें।

राजा और रंक सभी के लिए 24 घंटे समान
टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूरी है। राजा और रंक सभी को दिन में 24 घंटे ही समान रूप से मिलते हैं। 8 घंटे की नींद शांति और सकारात्मक भाव से लें। 8 घंटे पढ़ाई में निवेश करें। शेष 8 घंटे अपने, घर-परिवार, मित्रों और समाज के लिए निकालें। यही जिन्दगी में सफलता का मूल मंत्र है।

टाइम इज मनी 'Time Is Money'
‘टाइम इज मनी’ यानी समय बहुत कीमती है। जो चीज आपकी जिन्दगी में काम नहीं आएगी या जिससे आपका भला नहीं होना है, उस पर समय बर्बाद न करें। यदि समय का प्रबंधन नहीं किया, तो समय आपको नष्ट कर देगा।

हमेशा फोकस्ड रहें
आपका डिस्कशन और बातचीत उस दिशा में होने चाहिए, जिस ओर आपका लक्ष्य जाता है। एक राजस्थानी कहावत का भावार्थ है- ‘जिस गांव में जाना नहीं है, उसका मार्ग नहीं पूछना चाहिए’। लक्ष्य आधारित रहें, फोकस्ड रहें। 30 दिन में विषय के टॉपिक्स को बांटकर पढ़ाई करें।

तनाव का आपके लक्ष्य में कोई काम नहीं
तनाव लेने से कुछ नहीं होगा, उलटे नुकसान ही होता है। जिन्दगी में तनाव से सक्सेस नहीं मिलती है। आर्ट ऑफ लिविंग कहती है- प्लानिंग से काम करें। बिना टेंशन के काम करें। टेंशन लेंगे, तो जो सीखा है वह भी भूल जाएंगे, इसलिए रीट की परीक्षा में जब जाएं, अपने दिमाग में परिणाम का भार लेकर नहीं बैठना है। इससे सकारात्मकता और प्रोडक्टिविटी की बहुत बढ़ोतरी होगी। सरकार बहुत अच्छे से रीट परीक्षा को आयोजित करवाने जा रही है। हमें भी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देनी है। इस तरह की पॉजिटिव सोच रखें। परीक्षा की अब तक अच्छी तैयारी कर ली होगी और अब वक्त है अपनी तैयारी को आकार देने का। सकारात्मक रहें और बार-बार रिविजन करें।
674 viewsRNS Education News, 07:54
ओपन / कमेंट
2021-09-01 10:54:42 REET में ये सूत्र करेगा आपको सफल:30 साल RAS रहे एक्सपर्ट से जानिए मुश्किलें कभी बाधा नहीं बनतीं, कंपीटिटिव एग्जाम दे रहे तो सीखिए दिमाग की सवारी करना

प्रदेश के लाखों युवा कई तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम हताश हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि सिर पर कोई बोझ है, जो तनाव का कारण भी बन जाता है। इन दिनों REET 2021 के बहुत से अभ्यर्थी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं। कुछ अंतिम समय पर बुक्स खंगाल रहे हैं। चिंता सता रही है कि कोर्स कैसे कम्पीट करेंगे और अच्छा स्टडी मटेरियल कहां से मिलेगा। लंबे समय से परीक्षा की तैयारी करते-करते बहुत से अभ्यर्थियों का मनोबल कमजोर हो जाता है, यह भी स्वाभाविक है। बहुत से बच्चे तनाव का नियंत्रण और समय का प्रबंधन नहीं कर पाते। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए मोटिवेशन बहुत आवश्यक है।

युवा ऐसे व्यक्तित्व से ही प्रेरित होता है, जो ‘गुदड़ी का लाल’ हो, जिसने उनकी पीड़ा को समझा हो, उनके क्षेत्र में काम किया हो। अपना और परिवार का नाम समाज में रोशन किया हो। समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ललक हो। ऐसी ही एक शख्सियत हैं रतन बिश्नोई, जिन्होंने एक गरीब किसान के परिवार में जन्म लिया। 30 साल पूर्व दिल्ली की जेएनयू में टॉप किया। 5 विषयों में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। एमए, एलएलबी, एमबीए जैसी डिग्रियां हासिल कीं।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 8वीं रैंक लाकर 30 साल सेवाएं दीं। ये साबित किया कि परिवार का पिछड़ापन, गरीबी कभी भी किसी को आगे बढ़ने और सफलता पाने से नहीं रोक सकती। रतन बिश्नोई आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से रिटायरमेंट के बाद छात्रों का भविष्य संवारने में जुटे हैं। दैनिक भास्कर ऐप पर जुड़े हैं मोटिवेशनल गुरु रतन बिश्नोई, जिनको सुनने के बाद आप नई ऊर्जा महसूस करेंगे।

तैयारी में कभी भी समय कम नहीं होता
रतन बिश्नोई कहते हैं बहुत सारे परीक्षार्थियों का सालभर की तैयारी के बाद भी कॉन्फिडेंस लेवल डगमगाता है। सबसे पहले यह देखना है कि तैयारी में कभी भी समय कम नहीं होता है। अपना ही उदाहण दूं कि जब मैं 1996 में आरएएस बना था, तब सिर्फ 3 महीने पढ़ाई की थी। मेरी 8वीं पोजिशन आई थी। आपके पास भले ही कम समय है, लेकिन यही तैयारी का अंतिम स्टेप है। सालभर जो पढ़ा है, उसके हर बिन्दु को अब रिवाइज कीजिए।

डर को निकाल फेंकिए
बच्चे डरते क्यों हैं? परीक्षा में लगातार 10 सवालों का जवाब नहीं आएं, तब भी नहीं डरना चाहिए। 11वें या 12वें सवाल का उत्तर आ जाएगा। कुछ बच्चों को लगातार 15 सवाल के जवाब न आएं, तब भी कॉन्फिडेंस लूज न करें। मैं एक गुरुमंत्र दे रहा हूं। मेरी पढ़ाई, 30 साल की आरएएस के तौर पर नौकरी, अनुभव, का निचोड़ है। जिन्दगी में कोई भी काम करो, तो ठंडे दिमाग से करो। ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काटता है। कभी स्ट्रेस लेकर स्टडी मत करो। अगर तनाव महसूस हो रहा है, पढ़ाई नहीं हो पा रही तो नींद लीजिए।

दिमाग की सवारी करना सीखिए
बहुत सारे बच्चे 10-10 घंटे पढ़ते हैं, लेकिन उन्हें याद नहीं रहता है। याद नहीं रहने का कारण है कि दिमाग हमारे कंट्रोल में नहीं है। ये दिमाग अक्सर टीवी, मोबाइल, प्यार-मोहब्बत में भी चला जाता है। भटकता रहता है। हमें इस दिमाग को एग्जाम तक पकड़कर अपने पास रखना सीखना है। एक बात हमेशा याद रखें, जीवन में अपने दिमाग को साधने से ऊपर कोई लक्ष्य नहीं हो सकता है। अगर आपने दिमाग की सवारी करनी शुरू कर दी, तो सब संभव है। दिमाग को थोड़ा सा कंट्रोल कर अपनी एक्टिविटीज को नियमित करेंगे, तो सफलता मिलेगी।

10 सालों के पेपर से समझें परीक्षा का लेवल
सारी चीजें याद करने की भी जरूरत नहीं है। रीट परीक्षा के पिछले 10 साल के पेपर्स लें और समझने की कोशिश करें। इससे आपको परीक्षा का लेवल समझ आएगा। अपने पढ़ने वाले दोस्तों की अच्छी टीम बना लें। डिफिकल्टी जहां आ रही है, उसे शेयर करें और समाधान निकालें।

ओवर थिंकिंग से पाएं मुक्ति
रतन बिश्नोई कहते हैं, कुछ स्टूडेंट्स कहते हैं हम 10 घंटे पढ़ तो लिए, लेकिन रात को सोते समय दार्शनिक बन जाते हैं, ऐसा विचार आने लगता है कि अगर एक्जाम क्लीयर नहीं हुआ तो। यह ‘तो' का प्रश्न नहीं आना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि आप अपनी मेहनत और कर्म करते रहें। कल क्या होगा यह नहीं सोचना है। ओवर थिंकिंग नहीं करनी है। परिणाम आपके और हमारे हाथ में नहीं है। ‘परिणाम’ परमात्मा देता है। हमारे हाथ में ‘कर्म' है।

गरीबी कभी सफलता में बाधा नहीं बनती
एक बात गांठ बांधकर रख लें। आपकी गरीबी, मुश्किलें, घर की परेशानियां कभी भी आपकी सफलता में बाधा नहीं बन सकती हैं। उठो, जागो, आगे बढ़ो, पॉजिटिव बनो। स्वामी विवेकानंद ने कम उम्र में पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। सभी को शिकागो में दिया गया उनका संबोधन सुनना चाहिए। मैं तो यह चैलेंज करता हूं, दुनिया में कोई भी परीक्षा आपकी कल्पना शक्ति और ताकत से
628 viewsRNS Education News, 07:54
ओपन / कमेंट
2021-08-30 12:40:51
1.1K viewsRNS Education News, 09:40
ओपन / कमेंट
2021-08-30 12:12:02 #Jaipur: रीट परीक्षा स्थगित करने की मांग

ट्विटर पर जोर शोर से उठाई जा रही मांग,सेकंड ईयर छात्रों के सेशन लेट होने पर उठाई जा रही मांग,रीट परीक्षा को 1 माह स्थगित करने की मांग,युवा हल्ला बोल ईरा बोस ने भी उठाई मांग...
Join Telegram Channel For REET Latest Updates

https://t.me/RNS_EducationNews1

#Reet2021 #Reet
231 viewsRNS Education News, 09:12
ओपन / कमेंट