Get Mystery Box with random crypto!

Important Current Affairs भारत सरकार ने जापान के पूर्व प्रधा | RAS RPSC REET PATWARI

Important Current Affairs

भारत सरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों लिए पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया है. उनके कार्यकाल में भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई थी. आबे ने साल 2007 में जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता शुरू की थी. अगस्त 2007 में भारत की तीन दिवसीय यात्रा ने भारत और जापान के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के लंबे इतिहास पर एक नए द्विपक्षीय एशियाई गठबंधन के लिए सहमति दी थी.

The Government of India has honored former Prime Minister of Japan Shinzo Abe with the Padma Vibhushan Samman for outstanding work in the field of public service. During his tenure, there was considerable progress in bilateral relations between India and Japan. Abe started quadrilateral security talks between Japan, America, Australia and India in the year 2007. A three-day visit to India in August 2007 agreed on a long history of friendly bilateral relations between India and Japan for a new bilateral Asian alliance.