Get Mystery Box with random crypto!

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में अहम पदों पर चार | RAS RPSC REET PATWARI

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में अहम पदों पर चार भारतवंशियों को नियुक्त किया है। प्रशासन ने चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तारक शाह को नियुक्त किया है। शाह इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गये हैं। तान्या दास को विज्ञान से जुड़े मामलों के विभाग 'ऑफिस ऑफ साइंस' की चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है, नारायण सुब्रमण्यम 'ऑफिस ऑफ जनरल काउंसेल' में विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए हैं और शुचि तलाती जीवाश्म ऊर्जा से संबंधित विभाग 'ऑफिस ऑफ फॉसिल एनर्जी' में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त की गई हैं।

In the United States, the Biden administration has appointed four Indians to key positions in the Department of Energy. The administration has appointed Tarak Shah to the post of Chief of Staff. Shah became the first American of Indian origin to reach this position. Tanya Das has been made the Chief of Staff of the Department of Science-related Affairs 'Office of Science', Narayan Subramaniam has been appointed as the Legal Adviser in the 'Office of General Counsel' and the Department of Shuchi Fatal Fossil Energy Office Fossil Energy has been appointed as Chief of Staff.