Get Mystery Box with random crypto!

केंद्रीय कैबिनेट ने 20 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर में 850 मेगा | RAS RPSC REET PATWARI

केंद्रीय कैबिनेट ने 20 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर में 850 मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस पावर प्रोजेक्ट को अगले पांच सालों में कमीशन किया जाएगा. यह जम्मू कश्मीर को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बड़ा कदम है. 850 मेगावाट की इस परियोजना पर 5281.94 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसे नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) और जम्मू कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन (जेकेपीडीसी) की तरफ से संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है.



The Union Cabinet has approved the 850 MW Ratle Power Project in Jammu and Kashmir on 20 January 2021. This power project will be commissioned in the next five years. This is a big step to make Jammu and Kashmir self-reliant in the power sector. An investment of Rs 5281.94 crore will be made on this 850 MW project. It is being jointly built by the National Hydro Power Corporation (NHPC) and the Jammu and Kashmir State Power Development Corporation (JKPDC).