Get Mystery Box with random crypto!

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति स | RAS RPSC REET PATWARI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट चार प्रतिशत पर बरकरार रखा है। आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 प्रतिशत रखने का अनुमान जताया है। साथ ही चालू वित्त वर्ष की चैथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर का लक्ष्य संसोधित कर 5.2 प्रतिशत कर दिया है।

The Reserve Bank of India (RBI) has maintained the repo rate at four per cent in the bi-monthly meeting of the Monetary Policy Committee (MPC) on 05 February 2021. The RBI governor has projected a GDP growth rate of 10.5 per cent in FY 2021-22. Also, the retail inflation rate has been revised to 5.2 percent in the fourth quarter of the current financial year.