Get Mystery Box with random crypto!

संयुक्त राष्ट्र के आर्बर दे फाउंडेशन एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम | RAS Exam™

संयुक्त राष्ट्र के आर्बर दे फाउंडेशन एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम ने हैदराबाद को शहरी वन का विकास एवं रखरखाव के लिए उनके योगदान एवं प्रतिबद्धता के लिए " 2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड" में से एक के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस प्रकार की मान्यता प्राप्त करने वाला यह भारत का पहला एवं एकमात्र शहर है। 63 देशों के 120 शहरों के मूल्यांकन के उपरांत, हैदराबाद के साथ दुनिया के अन्य 51 शहरों को यह मान्यता प्रदान किया गया है।

╭─❀⊰╯@RAS_RPSC_REET_Patwari
╨───────────────────━❥