Get Mystery Box with random crypto!

● सोटा-सोटी खेलना: एक वैवाहिक रस्म जिसमें दूल्हा-दुल्हन गीत गा | RAS RPSC Patwari REET Exam RAJASTHAN

सोटा-सोटी खेलना: एक वैवाहिक रस्म जिसमें दूल्हा-दुल्हन गीत गाती स्त्रियों के झुण्ड के बीच गोलाकार घूमते हरे नीम की टहनी से एक-दूसरे को मारते हैं।
दूल्हे के बाद दुल्हन अपने देवर के साथ साटकी खेलती है।

● बनावा, छिक्कीः पुष्करणा ब्राह्मणों में विवाह की एक रस्म ।

● बरी: बारात के साथ वधु के लिए कपड़े आदि ले जाए जाते हैं जिसे बरी कहते हैं।

● बिहांणा : विवाह के दिनों में प्रात:काल गाए जाने वाले मांगलिक गीत।

रीत : वर या वर पक्ष की ओर से कन्या के पिता को कन्या के बदले में दिया जाने वाला धन।

● विड़दविनायक: मांगलिक कार्यक्रम के समय प्रथम पूजे जाने या स्थापित किए जाने वाले विनायक/गणेश।

वींदड़ी : विवाहादि मांगलिक कार्यों का निमंत्रण पत्र, कुमकुम पत्रिका।

जात देना : विवाह के दूसरे दिन वर व वधु गाँव में माताजी व क्षेत्रपाल के थान पर नारियल चढ़ाते हैं इसे जात देना कहते हैं।

● मुकलावा : बाल विवाह होने पर जब वधु वयस्क होने पर पीहर से दुबारा ससुराल जाती है तब वर व उसके भाई बंधुओं को गहने, कपड़े, मिठाई आदि भेजे जाते हैं इसे मुकलावा कहते हैं।

शेयर करें
https://t.me/Examnity