Get Mystery Box with random crypto!

■ राजस्थान में भू-जल संसाधन रिपोर्ट 2020 कुल ब्लॉक की संख् | RAS Exam Primium

राजस्थान में भू-जल संसाधन रिपोर्ट 2020

कुल ब्लॉक की संख्या - 295

2017 एवं 2020 की रिपोर्ट के तुलनात्मक तथ्य :―

2017 में राज्य में 45 सुरक्षित भू-जल ब्लॉक थे, जो 2020 में 37 रह गए है।

2017 में 185 भू-जल ब्लॉक अत्यधिक दोहित श्रेणी में थे , जो 2020 में बढकर 203 हो गए है।

2017 और 2020 की रिपोर्ट में उल्लिखित है कि राज्य में तीन ब्लॉक लवणीय है―

(1) तारानगर , चुरू
(2) खाजूवाला , बीकानेर
(3) रावतसर , हनुमानगढ़

भू-जल का सर्वाधिक दोहन क्रमशः जयपुर , जोधपुर ,अलवर में हो रहा है।

जिलों के संदर्भ में देखे तो राज्य के 29 जिलें अतिदोहित क्षेत्र में है, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और डूंगरपुर में भू-जल की स्थिति ठीक है।

रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भूजल का दोहन लगभग 139 प्रतिशत था, जो 2020 में लगभग 134 प्रतिशत यानी 5 प्रतिशत कम दर्ज हुआ है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW