Get Mystery Box with random crypto!

Rajasthan Police Exam

टेलीग्राम चैनल का लोगो rajasthan_police_exam — Rajasthan Police Exam R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rajasthan_police_exam — Rajasthan Police Exam
चैनल का पता: @rajasthan_police_exam
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 635
चैनल से विवरण

★राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी व विश्वसनीय चैनल
★RAS,SI,REET,TEACHER,CONSTABLE,VDO,PATWAR,VANPAL,VANRAKHSAK,RAILWAY,SSC & ALL EXAMS
★चैनल विद्यार्थी सहायता हेतु बनाया गया है
★Admin - @Raj_Po_Admin
❣जय माँ करणी जी❣

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2022-11-10 15:30:34
किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन शुरू की है?
Anonymous Quiz
26%
चीन
53%
स्विट्ज़रलैंड
18%
जापान
3%
स्वीडन
226 voters535 views12:30
ओपन / कमेंट
2022-11-10 11:30:54 1 भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं?

(A) 8
(B) 11
(C) 12
(D) 13

उत्तर : C

2. ‘हाउस ऑफ द पीपल’ को ‘लोकसभा’ का नाम किस वर्ष दिया गया था?

(A) 1949
(B) 1954
(C) 1956
(D) 1978

उत्तर : B

3. निम्नलिखित में से किस अधिकार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ बताया था?

(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर : C

4. ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ किसे कहा गया है?

(A) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(B) प्रस्तावना
(C) समानता का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर : B

5. संसद के दो सत्रों के बीच की अवधि कितने माह से अधिक नहीं होनी चाहिए?

(A) 3 माह
(B) 6 माह
(C) 9 माह
(D) 1 माह

उत्तर : B

6. लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है?

(A) दो बार
(B) छह बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

उत्तर : A

7. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 530
(B) 545
(C) 550
(D) 543

उत्तर : C

8. राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 250
(B) 245
(C) 252
(D) 230

उत्तर : A

9. वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं?

(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 34

उत्तर : C

10. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?

(A) क्रिप्स मिशन
(B) कैबिनेट मिशन
(C) वेवल प्लान
(D) ऑगस्ट ऑफर

उत्तर : B

11. संविधान सभा का पहला सत्र कब हुआ था?

(A) 26 जनवरी, 1946
(B) 26 नवम्बर, 1946
(C) 9 दिसम्बर, 1946
(D) 11, दिसम्बर, 1946

उत्तर : C

12. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) के० एम० मुंशी
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर : D

13. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था?

(A) के० एम० मुंशी
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर : D

14. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?

(A) के. एम. मुंशी
(B) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(C) बेनेगल नरसिंह राव
(D) रफी अहमद किदवई

उत्तर : C

15. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

उत्तर : A

16. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?

(A) महात्मा गांधी
(B) बी० एन० राव
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

उत्तर : C

17. भारतीय संविधान सभा की ‘संघीय शक्ति समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. भीम राव अंबेडकर
(D) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर

उत्तर : B

18. संविधान निर्मात्री सभा में झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) के. एम. मुंशी
(B) बी. एन. राव
(C) टी. टी. कृष्णामचारी
(D) जे. बी. कृपलानी

उत्तर : D

19. भारतीय संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 24 जनवरी, 1950
(D) 22 जुलाई, 1947

उत्तर : D

20. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का डिज़ाइन किसने तैयार किया था?

(A) मैडम भीखाजी कामा
(B) पिंगली वेंकैया
(C) रबिन्द्र नाथ टैगोर
(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी

उत्तर : B

टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें
https://t.me/+S8iCTWnil6LU4a3S
1.4K views08:30
ओपन / कमेंट
2022-11-10 09:34:01
पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था
Anonymous Quiz
76%
चार्ल्स बैबेज
11%
मार्कोनी
8%
बिल क्लिंटन
4%
बिल गेट्स
773 voters1.6K views06:34
ओपन / कमेंट
2022-11-10 09:33:01
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण सम्भव हो सका हैनिम्न प्रयोग से
Anonymous Quiz
23%
ट्रांजिस्टर
57%
समाकलित परिपथ चिप
17%
नैनो प्रदार्थ
3%
अति संचालक
567 voters1.5K views06:33
ओपन / कमेंट
2022-11-10 09:32:01
कम्प्युटर एप्लीकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम. एस (DBMS) किसको कहते हैं ?
Anonymous Quiz
41%
डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
39%
डाटाबेस माइक्रो सिस्टम
17%
डाटाबेस मशीन सिस्टम
4%
डाटाबेस मेंटीनेस सिस्टम
525 voters1.5K views06:32
ओपन / कमेंट
2022-11-10 09:31:01
पानी में क्या होने पर उसे भारी पानी कहते है?
Anonymous Quiz
31%
हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक
27%
ऑक्सीजन का भारी समस्थानिक
20%
हाइड्रोजन परमाणुओ की संख्या
22%
ये सभी
597 voters1.3K views06:31
ओपन / कमेंट
2022-11-10 09:30:41
भारी जल का अणुभार है?
Anonymous Quiz
30%
18
38%
20
26%
22
6%
24
615 voters1.3K views06:30
ओपन / कमेंट
2022-11-10 07:34:01
न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है?
Anonymous Quiz
13%
खनिज समृद्ध जल होता है
23%
ओजोनिकृत जल होता है
35%
भारी धातु के खनिजो से युक्त जल होता है
30%
हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
632 voters1.7K views04:34
ओपन / कमेंट
2022-11-10 07:33:01
एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या काम होता है?
Anonymous Quiz
22%
न्युट्रोन की गति को कम करना
32%
न्युट्रोन की गति को बढ़ाना
37%
रिएक्टर को ठंडा करना
9%
नाभिकीय क्रिया को रोकना
611 voters1.7K views04:33
ओपन / कमेंट
2022-11-10 07:32:01
केतली में पानी को उबालने पर उसकी आंतरिक परत पर सफ़ेद पदार्थ की एक परत जम जाती है?
Anonymous Quiz
24%
सोडियम क्लोराइड
37%
केल्सियम क्लोराइड
17%
मैग्नीशियम क्लोराइड
23%
Ca व Mg के कार्बोनेट्स की
606 voters1.6K views04:32
ओपन / कमेंट