Get Mystery Box with random crypto!

8. (d) राज्यसभा – लोकसभा के बाद हाल ही में राज्यसभा ने भी नेशन | Rahul deshwal Academy

8. (d) राज्यसभा – लोकसभा के बाद हाल ही में राज्यसभा ने भी नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल को पास कर दिया है. अब ये बिल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा उसके बाद नेशनल बैंक की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

9. (d) जापान – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से दोनों देशों के बीच सूचना, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान आधारित अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ाने मदद मिलेगी.

10. (c) 30 हेक्टेयर – एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्‍मू कश्‍मीर में 30 हेक्टेयर में फैला हाल ही में खोला गया है. वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पहल पर कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे खोला गया था.