Get Mystery Box with random crypto!

UPSC TOP NOTES & QUIZ™

टेलीग्राम चैनल का लोगो quizmockspecial — UPSC TOP NOTES & QUIZ™ U
टेलीग्राम चैनल का लोगो quizmockspecial — UPSC TOP NOTES & QUIZ™
चैनल का पता: @quizmockspecial
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 9.29K
चैनल से विवरण

® 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹
➥ ✆ 📞CONTACT & PROMOTION 📞
➥ ✆ @SANJURAO420 [ 400K ] ✆
AIM ✆ FREE EDUCATION PROVIDE TO ALL ✆
WE FOLLOW ALL RULES & REGULATIONS
DISCLAIMER ✔️WE ALWAYS DO NOT OWN ANY MATERIALS POSTED WE CARE DMCA INQUIRY ■★✆

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 7

2022-06-19 14:28:02
MPPSC-2021 प्रारंभिक परीक्षा मे सम्मलित होने वाले आप सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाऐ।
1-OMR सीट को सही और सुस्पष्ट रूप से भरें।
2- ब्लैक पेन, ऐडमिट कार्ड और पहचान-पत्र ( आधार कार्ड आदि) की ओरिजनल प्रति साथ लेकर जाऐ।
3- प्रश्न-पत्र को ध्यान से पढें और निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रश्न-पत्र हल करें।
4. प्रश्नों को हल करने के पूर्व भगवान श्रीगणेश और अपने अपने गुरु को जरूर याद करें।
5. मन को शांत और एकाग्र बनाए रखे ।
6. साकारात्मक रहें।

MPPSC के डिटेल्ड आंसर के लिये टेलीग्राम चैंनल जॉइन करें
https://t.me/Goutamias


आपका अनिल गौतम 9300030305
गौतम आईएएस अकादमी jabalapur
11 views11:28
ओपन / कमेंट
2022-06-19 12:43:47 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

प्रश्‍न 1. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर – महानदी

प्रश्‍न 2. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ?
उत्तर – शाहजहाँ

प्रश्‍न 3. शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौन-सा है ?
उत्तर – अशोक चक्र

प्रश्‍न 4. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – करनाल (हरियाणा)

प्रश्‍न 5. भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बौद्ध धर्म में क्या कहलाता है ?
उत्तर – धर्मचक्रप्रवर्तन

प्रश्‍न 6. वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 8 अक्टूबर

प्रश्‍न 7. 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ?
उत्तर – पानीपत (हरियाणा)

प्रश्‍न 8. हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ?
उत्तर – आंध्रप्रदेश

प्रश्‍न 9. भारत के पश्चिमी तट पर कौन-सा सागर है ?
उत्तर – अरब सागर

प्रश्‍न 10. UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – पेरिस (फ्रांस)

प्रश्‍न 11. ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर – हॉकी

प्रश्‍न 12. उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी विक्षोभ

प्रश्‍न 13. देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर – क्रिकेट

प्रश्‍न 14. रूस की मुद्रा कौन-सी है ?
उत्तर – रूबल (₽)

प्रश्‍न 15. सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौन-सी थी ?
उत्तर – लोथल

प्रश्‍न 16. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
उत्तर – ऋषभदेव

प्रश्‍न 17. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ?
उत्तर – लुम्बिनी जो नेपाल में है।

प्रश्‍न 18. भगवान महावीर जैन धर्म के कौन से तीर्थंकर थे ?
उत्तर – 24वें

प्रश्‍न 19. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ?
उत्तर – प्रतिभा पाटिल

प्रश्‍न 20. कटक किस नदी पर बसा है ?
उत्तर – महानदी
34 views09:43
ओपन / कमेंट
2022-06-19 11:55:47
LUKMAAN IAS LEAD WITH EDGE CONNECT HERE
33 views08:55
ओपन / कमेंट
2022-06-19 10:18:56 WE PROVIDE INTRADAY TRADING TIPS WITH MORE THEN 90% ACCURACY

INDEX
F&O
CASH

FULL SUPPORT FROM ENTRY TO EXIT WITH PROPER S.L THROUGH OUT THE MARKET


JOIN US NOW FOR MORE PROFIT & EARNINGS WITH LEARNINGS ALSO

Http://t.me/oms333
50 views07:18
ओपन / कमेंट
2022-06-19 10:08:38
रूस की संसद को कहा जाता है
Anonymous Quiz
53%
ड्यूमा
32%
डायट
12%
निलोम
3%
None
688 voters43 views07:08
ओपन / कमेंट
2022-06-19 10:07:46
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहा स्थित है
Anonymous Quiz
30%
सिडनी
64%
केनबरा
4%
दिल्ली
2%
मनीला
681 voters38 views07:07
ओपन / कमेंट
2022-06-19 10:07:02 क्या आपकी भी मैथ्स कमजोर है
31 views07:07
ओपन / कमेंट
2022-06-19 09:35:47 17 June 2022 Current Affairs


किस शहर में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित की जाएगी?
Ans. हैदराबाद - तेलंगाना सरकार ने हाल ही में हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित करने के लिए बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इस यूनिट को 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया है?
Ans. पुणे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे के देहू में श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया है. वह एक वारकरी संत व कवि थे। वे भक्ति आन्दोलन के एक प्रमुख व्यक्ति थे. वे "अभंग" भक्ति कविता के लिए जाने जाते थे.

हाल ही में किस सरकार ने UNDP के सहयोग से ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का निर्माण किया है?
Ans. दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत के सहयोग से हाल ही में दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का निर्माण किया है. ऑक्सीजन प्लांट प्रेशर स्विंग सोखना तकनीक का उपयोग करके प्रति मिनट लगभग 1,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है.

IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सनापति गुरुनायडू ने कितने किलोग्राम वर्ग इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है?
Ans. 55 किलोग्राम - मेक्सिको के लियोन में आयोजित IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलक सनापति गुरुनायडू ने 55 किलोग्राम वर्ग इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है. उन्होंने स्नैच में 104 किलोग्राम भार उठाकर रजत और क्लीन एंड जर्क में 126 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है.

भारत के नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में कितने मीटर की दूरी पर भाला फेंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. 89.30 मीटर - भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल ही में फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर की दूरी पर भाला फेंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले नीरज चोपड़ा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था.

किस योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है ?
Ans. भारत गौरव योजना - भारत गौरव योजना के तहत हाल ही में भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है. एक निजी ऑपरेटर द्वारा कोयंबटूर और शिरडी के बीच संचालित होने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. भारतीय रेलवे ने थीम आधारित भारत गौरव ट्रेन का संचालन नवंबर 2021 में शुरू किया था.

किस कंपनी ने हाल ही में महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की है?
Ans. गूगल - गूगल कंपनी ने हाल ही में महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की है. यह कार्यक्रम उन्हें धन उगाहने और काम पर रखने जैसी चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगा. गूगल फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर इंडिया – वीमेन फाउंडर्स जुलाई-2022 से सितम्बर-2022 तक चलेगी.

17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans. सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस - 17 जून को विश्वभर में सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया जाता है. यह दिवस मरुस्थलीकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
40 views06:35
ओपन / कमेंट
2022-06-19 08:24:37

47 views05:24
ओपन / कमेंट
2022-06-19 08:22:04 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप (1000) लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 048 #IndHistory

प्रश्‍न 471. बड़ी संख्या में दफनाए गए बच्चों के शवाधान किस संस्कृति से प्राप्त होते है ?
उत्तर – जोर्वे संस्कृति से

प्रश्‍न 472. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?
उत्तर – लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

प्रश्‍न 473. बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
उत्तर – शाह आलम प्रथम

प्रश्‍न 474. बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ था ?
उत्तर – 22 मार्च 1912 ई. (उड़ीसा भी)

प्रश्‍न 475. बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया था ?
उत्तर – सुरेंद्रनाथ बैनर्जी

प्रश्‍न 476. बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर – गोपाल प्रथम गौड़ (750 ई.)

प्रश्‍न 477. बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया था ?
उत्तर – 19 जुलाई 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने

प्रश्‍न 478. फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था ?
उत्तर – एनी बेसेंट

प्रश्‍न 479. फिनिक्स फॉर्म की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – महात्मा गाँधी ने

प्रश्‍न 480. फ़र्रुख़सियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना था ?
उत्तर – सैय्यद बंधु
52 views05:22
ओपन / कमेंट