Get Mystery Box with random crypto!

GS Oneliners #studyhelpers Q. आधुनिक आवर्त सारणी में, परमाणु | Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

GS Oneliners #studyhelpers

Q. आधुनिक आवर्त सारणी में, परमाणु त्रिज्या ___ बढ़ती है?
आवर्त में दाएँ से बाएँ जाने पर

Q. ठोस में तरल के विलयन का उदाहरण क्या है?
Ans. जेली

Q. सीमेन्ट का दृढ़ीकरण किसके कारण होता है ?
Ans. जलयोजन और जल-अपघटन

Q. खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है क्योंकि?
Ans. सोडियम क्लोराइड में मैग्नेशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता (अपद्रव)होती है

Q. कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. ऑक्सैलिक अम्ल घोल

Q. सामान्य लवण को आयोडित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans. पोटैशियम आयोडेट

Q. भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में निम्नलिखित में से किस चीज का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. ग्रेफाइट

Q. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जो प्राय: फ्लोरेसेंट ट्‌यूबों में इस्तेमाल किया जाता है ?
Ans. पारद वाष्प तथा आर्गन

Q. यशद-लेपन (गैल्वेनाइजेशन) क्या होता है?
Ans. लोहे पर जस्ता चढ़ाना

Q. काँसा में से किसकी मिश्र धातु है?
Ans. ताँबा और टिन

Q. रासायनिक रूप से ‘‘मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’’ क्या होता है ?
Ans. कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

Q. वह संकेतक कौन सा है, जो उस स्थिति में उपयुक्त होता है, जब सोडियम कार्बोनेट घोल को सल्फ्यूरिक अम्ल घोल के साथ अनुमापित किया जाता है ?
Ans. मेथिल औरेंज

Q. हैमबर्गर परिघटना को निम्नलिखित में से अन्य किस रूप में जाना जाता है ?
Ans. क्लोराइड शिफ्ट

Q. आर्द्र सल्फर डाइऑक्साइड की विरंजन (ब्ली¯चग) क्रिया का कारण है ?
Ans. उसका ऑक्सीकरण गुणधर्म

Q. साबुनों की तुलना में डेटर्जेंटों का लाभ है?
Ans. डेटर्जेंट कठोर जल में भी झाग देते हैं ।

Q. सांद्रित सल्फ्यूरिक एसिड के भंडारण के लिए सबसे उपयुक्त पात्र है?
Ans. काँच का पात्र

Q. भूमंडलीय ताप (Global Warming) का मुख्य कारण किसकी वृद्धि है ?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड

Q. कोयले की निम्नलिखित किस्मों में से वाष्पशील द्रव्य का सबसे कम अनुपात किसमें है ?
Ans. ऐंथ्रेसाइट

Q. 18 कैरट स्वर्ण में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है?
Ans.75%

Q. ‘आयोडीन नमक’ मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा काम करता है ?
Ans. यह अवटु (थाइरॉइड) ग्रंथियों के काम को नियंत्रित करता है।

Q. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
Ans. कोबाल्ट ऑक्साइड

Q. चुंबक बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मिश्रधातु (एलॉय) का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. ऐल्निको

Q. कपड़ों और बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटर्जेंट में होते हैं ?
Ans. सल्फोनेट

Q. कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव्य के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते हैं ?
Ans. पीट

Q. टॉर्च लाइट, इलेक्ट्रिक शेवर आदि जैसे उपकरणों में आम तौर पर प्रयुक्त चार्जेबल बैटरियों में इलेक्ट्रोडों का काम आम तौर पर निम्नलिखित सामग्रियों में से कौन-सा जोड़ा करता है?
Ans. निकल और कैडमियम

Q. पुराने तैल-चित्रों का रंग सुधारने के लिए निम्नलिखित में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans. हाइड्रोजन परऑक्साइड

Q. मुख-शोधनों (माउथवाशों) तथा टुथपेस्टों में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक आमतौर पर पूतिरोधी के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
Ans. सोडियम क्लोराइड

Q. अशुद्ध कर्पूर को शुद्ध किया जाता है?
Ans. ऊर्ध्वपातन द्वारा

Q. आयोडीनयुक्त नमक लाभकारी होता है?
Ans. थाइरॉइड (अवटुग्रंथि) के काम के लिए

Q. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके मिश्र धातु है?
Ans. सीसा और ऐन्टिमनी