Get Mystery Box with random crypto!

General science previous years questions Q. एश | Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

General science previous years questions


Q. एशिया की विशालतम परावर्ती दूरबीन कहाँ है?
-- कवालूर

Q. आप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?
-- नरिंदर कपानी

Q. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?
-- करेन्ट
Q. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
-- प्रिज्म का

Q. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है?
-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

Q. लेन्स किससे बनता है?
-- फ्लिट काँच

Q. ‘मरीचिका' का बनना एक उदाहरण है?
-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

Q. ग्रीष्म काल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती हैं?
-- प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?
-- परवलीय दर्पण

Q. कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?
-- परवलयिक अवतल

Q.प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
-- रोमर

Q. 3D फिल्में देखने के लिए प्रयक्त चश्मों में होते हैं?
-- पोलरॉइज्ड

Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
-- द्रव्यमान

Q. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है?
-- संवेग संरक्षण

Q. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
-- न्यूटन

Q. पास्कल इकाई है?
-- दाब की

Q. क्यूसेक से क्या मापा जाता है?
-- जल की बहाव

Q. सबसे अधिक प्रत्यास्थ है?
-- स्टील

Q. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है