Get Mystery Box with random crypto!

UPSC IAS Books General GK GS: Oneliner General Science हम र | Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

UPSC IAS Books General GK GS:
Oneliner General Science

हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है
अनुनाद के कारण

विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
हेनरी शीले ने

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है|

दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
बढ़ता है

‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का
तीसरा नियम है

ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? — गंधक
उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
हेनरी बेकरल ने

'वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं?
जल के प्रवाह की दर

चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि
पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
हिरण

आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
संयुक्त राज्य अमरीक

निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
विद्युत

दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?
पाँच

पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?
एक अवतल लेंस

इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?
विशिष्ट गुरुत्व

यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?
8 मीटर/सेकेण्ड

कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है?
उत्तल दर्पण

ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं?
उपधातु

वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?
थियोफ्रेस्ट

निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?
इस्पात में

एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग
बढ़ जायेगा

चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर
सुनाई नहीं देगी

चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है
पलायन वेग

यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल
2% बढ़ जायेगा

एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल
अपरिवर्तित रहेगा

Important One Liner Question Of Ganeral Science

एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं – 2

सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है – ड्रिप सिंचाई

मेघगर्जन का क्या कारण है – विपरीत आवेश के बादलों के मिलने के कारण वातावरण में आघात तरंग का बनना

तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है – मैनोमीटर

डेंगू वायरस का वाहक है – मादा एडीज मच्छर।

मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया – विलियम ब्युमोंट

प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है – समतल दर्पण

वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है – एनीमोमीटर

हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – स्टेथोस्कोप

कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है – उत्तल लेंस