Get Mystery Box with random crypto!

03 April 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ ' Wor | One Liner Static GK ™

03 April 2024 Current Affairs in English & Hindi




' World Autism Awareness Day' is celebrated every year on 02 April .
हर वर्ष 02 अप्रैल को ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

'Shefali B. Sharan has taken over as Principal Director General of Press Information Bureau.
‘शेफाली बी. शरण’ ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला है।

Italy's ' Janik Sinner' has won the men's singles title in Miami Open .
मियामी ओपन में पुरुष सिंगल्स खिताब इटली के ‘जानिक सिनर’ ने अपने नाम किया है।

➼ Reserve Bank of India (RBI) has celebrated its ' 90th Foundation Day' .
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपना ‘90वां स्थापना’ दिवस मनाया है।

'HDFC Bank' will sell 100% of its stake in the education arm.
‘HDFC बैंक’ शिक्षा शाखा में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचेगा।

➼ Recently Romania and Bulgaria have partially joined the ' Schengen Travel Area' .
हाल ही में रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से ‘शेंगेन यात्रा क्षेत्र’ में शामिल हुए हैं।

➼ Commander-in-Chief of the Royal Thai Navy Admiral Edung Phan-Iam is on a three-day official visit to India.
रॉयल थाई नौसेना के कमांडर-इन-चीफ ‘एडमिरल एडुंग फान-इआम’ भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

➼ ' Sita Ram Meena' has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Niger. 
सीता राम मीना’ को नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है

The closing ceremony of the 'International Year of Millet' has concluded in Rome.
‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का समापन समारोह रोम में संपन्न हुआ है।

➼ Recently ' Indian Institute of Public Administration' (IIPA) celebrated its 70th Foundation Day.
हाल ही में ‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान’ (IIPA) ने अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया है।

➼ Recently the second G20 Employment Working Group meeting has been held in ' Brasilia' .
हाल ही में दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक ‘ब्रासीलिया’ में आयोजित की गई है।

➼ Recently ' Girija Subramaniam' has been selected as the next CMD of New India Insurance.
हाल ही में ‘गिरिजा सुब्रमण्यम’ को न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अगले CMD के रूप में चुना गया है।

➼ The World Health Organization (WHO) has launched ' CoViNet' global lab network to monitor the corona virus .
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ‘CoViNet’ वैश्विक लैब नेटवर्क लॉन्च किया है।

' Riganai Pachara', the traditional dress of Tripura state, has got the GI tag status.
त्रिपुरा राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

➼ The trailer and song of India's first AI based film ' Irah' has been launched in Mumbai. 
भारत की पहली AI आधारित फिल्म ‘इराह’ का ट्रेलर और गाना मुंबई में लॉन्च किया गया है।